गांवॉ में अखिल भारतीय पासी समाज पंचायत समिति का गठन
![](news-pic/2025/January/06-January-2025/b-giridih-060125123926.jpeg)
गिरिडीह - अखिल भारतीय पासी समाज गांवा के पंचायत समिति का पुनर्गठन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से गांवा भाग 2 के जिला परिषद सदस्य श्री पवन चौधरी को सम्मानित अध्यक्ष श्री विजय चौधरी को पंचायत अध्यक्ष रवि चौधरी को सचिव एवं राहुल चौधरी को सह सचिव अरुण चौधरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। जिसमें गांवा के सैकड़ो महिला पुरुष पुनर्गठन की प्रक्रिया में भाग लिए।भूतपूर्व प्रखंड अध्यक्ष श्री बिनोद कुमार चौधरी एवं पटना पंचायत के सचिव जितेंद्र चौधरी हरिहर चौधरी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित हुए सभा की अध्यक्षता श्री संजय चौधरी ने किय। मौके पर जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र चौधरी एवं प्रखंड अध्यक्ष श्री रणधीर चौधरी उपस्थित हुए । पासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए विचार विमर्श किया गया ।अंत में सभा अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ अगले बैठक तक के लिए सभा की समाप्ति किए।मौके पर जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी, अरुण चौधरी, राहुल चौधरी, रणधीर चौधरी, राजेन्द्र चौधरी के साथ सैकड़ों पासी समाज के महिला पुरुष उपस्थित हुए।
रिपोर्टर -सचिन सिंह
No Previous Comments found.