माले कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मुद्दों मांगो को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

गिरीडीह : तिसरी ब्लॉक मुख्यालय में माले कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को विभिन्न जन समस्या की मांग को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला उपायुक्त महोदय  को ज्ञापन सौंपा है लिखित आवदेन में कहा है कि मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना में सभी छूटे हुए महिलाओं को जोड़ा जाय और वृद्धा पैंशन. सर्वजन पैंशन .विधवा पैंशन. विकलांग पैंशन का बकाया राशि अभिलंब भुगतान किया जाय, मनरेगा योजना के तहत मनरेगा मजदूरों को सभी योजनाओं को बिना पैसा प्रशासनिक स्वीकृति अविलंब किया जाए, तमाम भूमी हिनो को वास आवास के लिए 10 डिसमिल जमीन देने की गारंटी दिया जाए , राशन कार्ड में छूटे परिवारों को अविलंब जोड़ा जाय, तमाम बेघरों परिवार को अबुआ आवास देने की गारंटी किया जाए, तमाम जर्जर सड़कों को अविलंब पक्कीकरण का सुविधा किया जाए, सहित बिभिन्न मांगो को लेकर अभिलंब कारवाई कर पुरा किया जाए, वही माले नेता जयनारायण यादव ने कहा यदी जल्द ही मांगे पूरी नही होती है तो हमारी पार्टी बीडीओ और सीओ के खिलाफ जन संघर्ष तेज किया जायेगा तथा घेरा डालो डेरा डालो आभियान चलाई जाएगी इस मौके पर भोला साव, मुन्ना कुमार राणा, सत्यनारायण दास, सहदेव ठाकुर रामजीत मुर्मू, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे

रिपोर्टर : आनन्द बरनवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.