असहाय, विधवा, विकलांग लोगों को कंबल वितरण किया गया
जमुआ : 12 जनवरी 2024 दिन रविवार को जय श्री राम ट्रस्ट के तत्वाधान में मां भारती विद्या निकेतन चकमंजो के प्रांगण में जय श्री राम ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सह मां भारती विद्या निकेतन चकमंजो के डायरेक्टर श्री मुकेश कुमार सिंह के द्वारा अपने मार्गदर्शक सह जीवन के सबसे बड़े रोल मॉडल के जन्मदिन के पावन अवसर पर असहाय विधवा और दिव्यांग लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया इसमें मुख्य रूप से मां भारती विद्या निकेतन चकमंजो के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सहदेव सिंह, पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रणेता और वृंदावन निवासी श्री शिवानंद शरण, ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज राम, सदस्य श्री प्रेम कुमार सिंह, श्रीमती कंचनदेवी तथा श्रीमती विद्या देवी शामिल रही सभी के द्वारा अनाथ लोगों के बीच कंबल का वितरण और सैकड़ो लोगों को भोजन भी कराया गया
जय श्री राम ट्रस्ट के प्रमुख उद्देश्य इस प्रकार हैं
1. अनाथ और प्रतिभावान बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देकर उसे आत्मनिर्भर बनाना
2. गरीब और अनाथ बेटियों की शिक्षा और विवाह करने में सहयोग करना
3. दिव्यांग जनों को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना
4. अनाथ और अपनों द्वारा ठुकराए गए वृद्ध माता-पिता को रहने की व्यवस्था करना
5. अनाथ मरीजों के मुफ्त और बेहतर इलाज के लिए अस्पताल का निर्माण करना
6. गौ माता की सेवा के लिए जगह-जगह पर गौशाला निर्माण करना
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि जैसा कि आप सभी सुहृदय एवं सज्जन भाई-बहन जानते हैं कि कोई भी संस्था या संगठन का आम जनों के सहयोग के बिना पुष्पित और पल्लवित होना संभव नहीं है अतः जय श्री राम ट्रस्ट परिवार आप सभी सज्जन भाई बहन से प्रार्थना करती है कि आप लोग इस ट्रस्ट से जुड़े और इसका सदस्य बनकर ट्रस्ट के उपरोक्त सदस्यों को पूरा करने में बढ़ चढ़कर अर्थशक्ति अपना तन मन धन अर्पित कर जय श्री राम ट्रस्ट को मजबूत करते हुए समाज को आगे करने में जरूर प्रयास करें
रिपोर्टर : आशीष भदानी
No Previous Comments found.