वन विभाग टीम टाटा वाहन के साथ बेसकीमती लकड़ी की जब्त
गिरीडीह : तिसरी वन परिसर क्षेत्र में रेंजर अनिल कुमार के निर्देश पर बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र बिरनी कुंडी से अवैध लकड़ी लदा टाटा योद्धा वाहन जब्त किया गया रेंजर अनिल कुमार ने कहा गुप्त सुचना मिली थीं की टाटा वाहन में लकड़ी सप्लाई की जा रही है जिसमें वन विभाग की टीम गठित कर कारवाई की गई और कहा अभियुक्तों की पहचान की जा रही है तत्पश्चात वन अधिनियम के तहत आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी सूत्रों के मुताबिक़ बता दें कि चंदौरी क्षैत्र के मोदी बीघा में बेशकीमती लकड़ी आरामील में खपत की जा रही है जो वन विभाग को सुचना तक नहीं है जो तिसरी बिट ऑफिस से लगभग 6 किलोमीटर दूरी में है इस कारवाई अभियान में मुख्य रूप से प्रभारी वनपाल अभीमीत राज,राजेंद्र प्रसाद,वन उप परिसर पदाधिकारी रविश कुमार, शशि कुमार,गौतम कुमार दास,सुरेश कुमार,आलोक मोहन पांडेय, जिलाजीत कुमार,सुधीर बेसरा,सूर्यकांत,अक्षय सिन्हा आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर : आनन्द बरनवाल
No Previous Comments found.