डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक-संघ का निर्वाचन

गोंडा : डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के निर्वाचन में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा ने आज श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के शिक्षक साथियों से प्रत्येक विभाग में संपर्क कर मत एवं समर्थन का आशीर्वाद लिया। डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक-संघ का निर्वाचन शीघ्र संपन्न होने की संभावना है। निर्वाचन की तिथि एवं स्थान का निर्णय विश्वविद्यालय कार्यकारिणी की बैठक में लिया जाना है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा ने कहा कि आज का कार्यक्रम अपने महाविद्यालय इकाई परिवार के गुरुजनों एवं प्राध्यापिका बहनों से चुनाव के संदर्भ में दिशा-निर्देश लेने एवं गुरुजन-संपर्क-अभियान के विषय में सुझाव लेने का था। आदरणीय गुरुजनों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों एवं बताए गए रास्ते पर चलने की कार्ययोजना बनाकर आगे के कार्यक्रम को निर्धारित किया जाएगा। संपर्क कार्यक्रम का आरंभ विज्ञान परिसर से शुरू हुआ। विज्ञान परिसर में वरिष्ठतम प्रो० संजय कुमार पाण्डेय ने महत्वपूर्ण सुझाव दिया और लक्ष्य प्राप्ति की शुभकामनाएं दीं। शिक्षक संघ के मंत्री एवं गणित विभाग के प्राध्यापक डॉ मनीष शर्मा ने निर्वाचन में आगामी प्रतिभागिता की चर्चा की और महत्वपूर्ण सुझाव दिया। रसायनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ० पुष्यमित्र मिश्र ने अनवरत सम्पर्क और परिश्रम करने की सलाह और सुझाव दिया। इस अवसर पर डॉ रवि प्रकाश ओझा, एवं डॉ० पुनीत कुमार उपस्थित रहे। वनस्पति विज्ञान के अध्यक्ष प्रो० श्रवण कुमार श्रीवास्तव ने विजयी होने की शुभकामनाएं दी। डॉ० रेखा शर्मा ने निर्वाचन की बारीकियों को बताते हुए आशीर्वाद दिया। जंतु विज्ञान के अध्यक्ष डॉ० शिशिर त्रिपाठी ने शिक्षक साथियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए गुरुजनसंपर्क अभियान पर चर्चा की।  डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक-संघ के वर्तमान महामंत्री एवं भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष ने विभागीय सहयोगियों के साथ-साथ महाविद्यालय के अन्य शिक्षक साथियों के साथ बैठक कर चर्चा की एवं दिशा-निर्देश दिया। अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो० वी० सी-एच० एन० के० श्रीनिवास राव ने अपने सहयोगियों के साथ मत, समर्थन एवं आशीर्वाद की शुभकामनाएं दीं। शिक्षा शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो० शिवशरण शुक्ला ने आगामी गुरुजन-संपर्क हेतु अपनी प्रतिबद्धता बताते हुए शुभकामनाएं दीं। भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो० रंजन शर्मा ने अनेक महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। हिंदी विभाग के प्रो० जयशंकर तिवारी एवं डॉक्टर अच्युत शुक्ल ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यवाहक प्राचार्य एवं वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो० विनोद प्रताप सिंह ने सदैव सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हुए विजय की शुभकामनाएं दी। बी०एड० विभाग के प्रो० एवं अध्यक्ष डॉ श्याम बहादुर सिंह ने सदैव शिक्षक-हित में संलग्न रहने का सुझाव दिया। समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष एवं नैक मूल्यांकन समिति के संयोजक प्रो० राम समुझ सिंह ने सभी गुरुजनों से लगातार संपर्क करने की सलाह दी। इस अवसर पर साथ चल रहे शिक्षक साथियों में डॉ० शैलेश कुमार अध्यक्ष राजनीति विज्ञान, प्रो० शशिबाला, डॉ० लोहंस कुमार कल्याणी, डॉ० अभिक  सिंह, डॉ० बैजनाथ पाल, डॉ० अवधेश कुमार वर्मा, डॉ० विवेक प्रताप सिंह, डॉ० मनीष मोदनवाल, डॉ० वंदना भारतीय, डॉ० रवि कुमार ओझा, डॉ० पुनीत कुमार, डॉ० संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ० पूजा यादव, डॉ० ओम प्रकाश यादव, डॉ० परवेज खान, डॉ० पल्लवी सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा ने सुझाए गए बिंदुओं पर चलने की प्रतिबद्धता जताई और सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.