धैर्य के साथ साधना करने से मिलती है सफलता - मनोज चौबे
गोण्डा : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने विधानसभा क्षेत्र तरबगंज के सिंगहा चन्दा निवासी कामता प्रसाद यादव के पुत्र रामप्रकाश यादव के पटना हाईकोर्ट अपर जिला जज बनने पर बधाई दी है शनिवार को सपा नेताओं के शिष्ट मण्डल के साथ ग्राम सभा सिंगहा चन्दा के गांव खाले पुरवा जाकर चौकीदार कामता यादव पुत्र रामप्रकाश यादव के बिहार प्रदेश में अपर जिला जज परीक्षा के साथ साक्षात्कार में मिली सफलता पर बुक देकर खुशी जताई।इस मौके परउन्होंने कहा कि क्षेत्र के मेधाबी ने यह साबित कर दिया है कि धैर्य के साथ अनवरत साधना करने पर सफलता निश्चित रूप से मिलती है मेधाबी युवक को मिली इस सफलता से तरबगंज के ग्रामीण व माझा क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।सपा शिष्ट मण्डल में राकेश सिंह मानस मिश्रा अवधराज तिवारी अंकित पाण्डेय बबलू चौबे रमेश चौबे दिलीप पाण्डेय आदि शामिल रहे।
रिपोर्टर : सोनिया तिवारी
No Previous Comments found.