छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कराया गया

गोंडा : महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा के व्यावसायिक वर्ग की छात्राओं के चित्रकूट शैक्षिक भ्रमण के तृतीय दिवस पर आज  राज ऋषि भारत रत्न स्वर्गीय नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित महात्मा ग्रामोदय विश्वविद्यालय, गुरुकुल आश्रम छोटे बच्चों के पठन-पाठन स्थल नन्ही दुनिया, महात्मा गांधी ग्रामोदय  विश्वविद्यालय के पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं आदि का अवलोकन शैक्षिक भ्रमण दल के छात्राओं को कराया गया । कार्यक्रम के समापन अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के डॉ राम मनोहर लोहिया सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन शिक्षण संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने भारत रत्न नाना जी की देशमुख के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन आदर्श को बताया तथा राष्ट्र एवं समाज निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही। 

गोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्र के उत्थान के लिए अपने जीवन को समर्पित किया। नानाजी देशमुख आज भी प्रसांगिक हैं तो उसका सबसे बड़ा कारण सामाजिक जीवन में नैतिकता और राष्ट्र सेवा के लिए संकल्पबद्ध होकर कठिन परिश्रम करना। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा बताए गए आदर्श का पालन करना चाहिए। इस दौरान नानाजी देशमुख के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी शैक्षिक भ्रमण दल के सदस्यों को दिखाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रामेश्वर प्रताप सिंह अशोक कुमार जन शिक्षण संस्थान के क्षेत्र सहयोगी कृष्ण प्रसाद द्विवेदी अनुदेशक श्रीमती मिथिलेश गुप्ता श्रीमती मीरा वर्मा आदि उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.