09 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी के पद पर पदोन्नति होने पर स्टार लगाकर व मिठाई खिलाकर दी बधाई

 गोंडा : पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा में तैनात 09 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए -01. श्री राजदीप यादव (सीसीटीएनएस प्रभारी), 02. श्री बलराम शुक्ला (क्षेत्राधिकारी कार्यालय कर्नलगंज), 03. श्री सर्वेश यादव (थाना को0 नगर), 04. श्री प्रवीन सिंह (डी0आई0जी0 कार्यालय), 05. श्री इन्द्रेश कुमार गुप्ता (मीडिया सेल), 06. श्री प्रवीन पाण्डेय (थाना को0 देहात), 07. श्री पंकज कन्नौजिया (त्रिनेत्र सेल), 08. श्री विशाल यादव (क्षेत्राधिकारी नगर), 09. श्री देवेन्द्र यादव( थाना नवाबगंज) को कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी के पद पर पदोन्नति होने पर स्टार लगाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी गई। महोदय द्वारा उन्हे निर्देशित किया गया कि अपने नई जिम्मेदारियों को भलिभाँति समझे तथा प्राथमिकता के आधार पर दिए गए कामों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें।

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.