नववर्ष की पूर्व संध्या के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा भारी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में भ्रमण कर आमजन मानस को कराया गया सुरक्षा का एहसास, सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश-

गोण्डा :  से श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा नव वर्ष के अवसर पर गोण्डा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु नव वर्ष की पूर्व संध्या के अवसर पर भारी पुलिस बल व व्यापारीगणों के साथ शहर क्षेत्र में भ्रमण कर रास्ते में मिलने वाले आमजन मानस से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी गयी। गस्त के दौरान महोदय द्वारा दुकानदारों/व्यापारियों से वार्ता कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया तथा उन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने व अराजक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा गया साथ ही शान्ति व्यवस्था हेतु लगायी गयी ड्यूटियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाये सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चैबंद रहे, ताकि जनपद में कोई भी अप्रिय घटना न हो पाये। महादेय द्वारा शहर क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखते हुये लगातार पेट्रोलिंग करने व भीड़-भाड़, मार्केट वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की गहनता से चेकिंग करने तथा भीड़ भाड़ वाले स्थान जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक हो वहां महिला पुलिस कर्मियों की निरंतर पेट्रोलिंग लगाने के निर्देश क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्र0नि0 को0नगर को निर्देशित किया गया साथ ही जनता को जागरूक करने के लिए संदेश दिया महोदय द्वारा बताया गया कि नए वर्ष में किसी भी प्रकार का नशा ना करें , हुड़दंग का माहौल ना बनाएं नव वर्ष का शांति के साथ स्वागत करें । गोण्डा पुलिस व ट्रैफिक पुलिस द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी प्रकार समस्त राजपत्रित अधिकारियों,  प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ बैरियर लगाकर विशेष कर सीमावर्ती जनपदों के बार्डर पर सघंन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों, बस्तुओं एवं वाहनों को चेक किया जा रहा है।

 

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.