ग्राम खजुरी में लगा समस्याओं का अंबार,चैन की नींद सो रहे ग्राम प्रधान
गोंडा : जिले के तहसील तरबगंज के ग्राम खजुरी मे समुदायक शौचालय का बुरा हाल है। जिसका निर्माण कार्य काफी दिनों से अधूरा है। जिसमे दरवाजा तक नहीं लगा है। यहां अनियमिताओं की गंगा बहती है। जगह जगह समस्याओं का अंबार है। बहरहाल सामुदायिक शौचालय को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में गांव के निवासी ने शिकायत दर्ज कराकर जांच की मांग की है। बताते चलें कि संपूर्ण समाधान दिवस में दिनांक 21 दिसंबर 2024 को गांव के निवासी अतुल श्रीवास्तव ने शिकायत पत्र देकर यह दर्शाया है कि यहां का। सामुदायिक शौचालय काफी दिनों से अपने हालत पर आंसू बहा रहा है। जिसका दरवाजा तक नहीं खुला रहता है। गाँव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तक नहीं है, जिसकी शिकायत कई बार की गई मगर आज तक कोई अधिकारी यहां झांकने तक नही आया है। बताते चलें कि चर्चा है यहां अनियमिताओं की गंगा बहती है। ग्राम प्रधान चैन की नींद फरमाते रहते हैं। जबकि जनता को तमाम दुश्वारियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। अब देखना तो यह है कि यहां अधिकारियों की निगाहें कब निगेबान होती हैं। जहां कदम कदम पर समस्याओं का अंबार है।
रिपोर्टर - सोनिया तिवारी
No Previous Comments found.