बेलसर में युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
![](news-pic/2025/January/11-January-2025/b-gonda-110125130433.jpeg)
गोंडा : युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल विभाग के तत्वाधान में विकासखंड बेलसर अंतर्गत उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता 2024 25 का खंड स्तरीय प्रतियोगिता महाराजा देवी भगत सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा के क्रीड़ा प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह रहे जबकि विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी बेलसर विजयकांत मिश्रा,संजय सिंह जिला पंचायत सदस्य, शैलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोनू सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन तथा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ब्लाक प्रमुख बेलसर ने कहा कि खेलकूद का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह सामाजिक विकास में भी सहायक हैं। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है, साथ ही टीम भावना और प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। उन्होंने प्रत्येक ग्राम सभा में युवक मंगल दल की सक्रियता पर बल दिया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी विजयकांत मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के साथ छात्र जीवन में खेलकूद भी जरूरी है। खेलने से शरीर स्वस्थ और बलवान होता है। एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग रहता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने, और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि संजय सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी गोंडा पंकज तिवारी ने आए हुए अतिथियों को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत कर उनके प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया। जूनियर बालक और 400 मीटर दौड़ में शिव चौहान ने प्रथम स्थान, सचिन शुक्ला ने द्वितीय स्थान जबकि हरिओम सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालक सीनियर वर्ग 400 मीटर दौड़ में आकर्षित सिंह ने प्रथम, रोहन सिंह ने द्वितीय आशीष ओझा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर जूनियर बालक वर्ग में भारत चौहान प्रथम, मोहम्मद इरफान द्वितीय जबकि अमित कनौजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 200 मी सीनियर बालक वर्ग में शुभम सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर 1500 मीटर बालक वर्ग दौड़ में सूर्यांश सिंह, अमित कुमार, ऋषिकेश सिंह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मी सीनियर बालक वर्ग में रोहन सिंह, रिंकू चौहान, आशीष ओझा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालक 800 मीटर दौड़ में मनीराम पासवान, आकाश पासवान, अभिषेक पासवान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालिका 100 मीटर दौड़ में शाहनी, अनामिका मिश्रा, प्रियांशी मौर्य ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में तैयबा ने प्रथम स्थान रूमा ने द्वितीय स्थान जबकि गुंजन यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में शिवानी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालक 100 मीटर में सोनू, मनीराम पासवान, अमन वर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक 100 मीटर दौड़ में गुलशन चौधरी, ऋषिकेश सिंह, साहिबे आलम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग 100 मी दौड़ में आशीष ओझा, अमित कुमार और सुधांशु शिखर सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालिका 800 मी में लक्ष्मी रेशमा भारती खुशबू ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और दृष्टि स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 400 मी जूनियर बालिका वर्ग में सालमुन निशा ने प्रथम, पिंकी ने द्वितीय जबकि रुमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका 200 मीटर दौड़ में सालमुन निशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।चक्का फेंक बालक सीनियर वर्ग में अंकित सिंह ने प्रथम स्थान माधव राज शुक्ला ने द्वितीय स्थान जबकि अभिषेक सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालिका लंबी कूद में शनि ने प्रथम स्थान पिंकी ने द्वितीय स्थान जबकि सुहानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार लंबी कूद जूनियर बालिका वर्ग में सालमुन निशा प्रथम तैयबा द्वितीय जबकि गुंजन यादव तृतीय स्थान पर रही गोला पटक सब जूनियर बालक वर्ग में शीतला प्रसाद प्रथम, भारत चौहान द्वितीय जबकि शिवम शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार सब जूनियर बालिका गोला पटक प्रतियोगिता में शाहनी प्रथम स्थान पर जबकि तैयबा द्वितीय स्थान पर रही।जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में रानी दुर्गावती टीम विजेता रही जबकि उपयोगिता रानी लक्ष्मीबाई की टीम रही सीनियर बालक वर्ग में मुजेड टीम विजेता रही। समापन अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल वितरित कर दिया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राजेश चंद्र पांडेय जिला क्रीडा सचिव गोंडा, व्यायाम शिक्षक बृजेंद्र प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र वर्मा, संदीप शुक्ला, राजन तिवारी रहे। इस अवसर पर राहुल सिंह अध्यक्ष युवक मंगल दल, कुंवर भगवती सिंह, विवेक, अनिल कुमार दुबे, जय नारायण मिश्रा, श्रीनाथ शुक्ला, सुरेश कुमार पांडे, काशीराम, राजीव यादव, सहज राम शुक्ला, बदलू प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.