स्वामी विवेकानंद जयंती पर संगोष्ठी आयोजित

गोंडा :  अधिवक्ता परिषद (अवध) की गोंडा इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर न्याय व्यवस्था में युवा अधिवक्ताओं की भूमिका विषय पर बार एसोसिएशन सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि अधिवक्ता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने संगोष्ठी करते हुए कहा कि युवा अधिवक्ताओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन से सीख लेते हुए विषय परिस्थितियों में भी अपने जज्बे को मजबूत रखते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमान सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन हमें सत्य और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने की सीख देता है। जिलाध्यक्ष धन लाल तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। संगोष्ठी को राष्ट्रीय परिषद के सदस्य टीडी सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम बुझारत द्विवेदी, महामंत्री संजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता केके श्रीवास्तव, सिविल बार के पूर्व अध्यक्ष संगमलाल द्विवेदी, घनश्याम पांडे, केके द्विवेदी, बृजेन्द्र सिंह, जगन्नाथ शुक्ला, गौरीशंकर चतुर्वेदी व डीपी ओझा ने भी संबोधित किया। संचालन महामंत्री जय प्रकाश सिंह ने किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश शुक्ल, चंद्रशेखर सिंह, अलंकार पांडेय, अजय तिवारी, मनोज सिंह, अमित पाठक, प्रमोद नंदन श्रीवास्तव, राम फेर प्रजापति, सिद्धार्थ शुक्ला, शुभम शुक्ला, लालजी मिश्रा, उमापति शुक्ला, अलका श्रीवास्तव, सुरेंद्र मिश्रा, मनोज सिंह सोमवंशी, नरेंद्र सिंह राना व हिमांशु ओझा सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

 रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.