संस्कृति विरासत महाकुंभ विषय पर भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

गोंडा : से श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में युवा उत्सव पखवाड़े के अंतर्गत प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में  सांस्कृतिक विरासत” महाकुंभ” विषय पर भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नैक समन्वयक प्रो जितेंद्र सिंह ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में 156 समूह मे छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रो अमनचंद्रा, प्रो शशिबाला निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे। कार्यक्रम संयोजक डॉ चमन कौर ने बताया मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागी छात्राओं ने हमारी संस्कृति 144 वर्ष बाद तीर्थ राज प्रयाग में हो रहे महाकुंभ को मेहंदी के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शाया ।छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक विरासत एवं महाकुंभ पर इतनी सुंदर मेहंदी लगाई गई कि निर्णायक मंडल को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन करने में भारी मंथन करना पड़ा।आज इस मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने जो कल की राष्ट्र की निर्माता भी है अपनी अंतर्निहित क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार ने सभी छात्राओं द्वारा लगाई गई मेहंदी की भूरि भूरि प्रशंसा किया ।इस अवसर पर छात्राओं का उत्साह वर्धन करने हेतु , एम एस आई टी के प्रशासक अजय टंडन, प्रो राम समुझ सिंह ,कार्यालय अधीक्षक सतीश दीक्षित उपस्थित रहे ।इसी क्रम में अनुष्का बिसेन बीएससी थर्ड सेमेस्टर प्रथम स्थान ,अंशिका तिवारी बीएससी फिफ्थ सेमेस्टर द्वितीय स्थान, तथा सृष्टि सिंह बीकॉम 5th सेमेस्टर एवं प्रियांशी साहू  एम एससी 5th सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रही ।प्रो जितेंद्र सिंह ने बताया प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा। मेहंदी समिति की सदस्य डॉक्टर स्मृति शिष्य डॉक्टर नीतू सक्सेना का योगदान सराहनीय रहा।

 

 

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.