वो दर्जी सीम दे निशान म्हाने खाटू जाना से, कीर्तन की रात बाबा आज थाने आनो है ...

गोन्डा : ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर गोंडा का वार्षिकोत्सव तीन दिवसीय कार्यक्रम के दुसरे दिन सांयकाल की बेला पर बाहर से आयें हुए आमंत्रित भजन कलाकारों द्वारा बाबा श्याम का गुणगान हुआ।भजन की शुरुआत स्थानीय भजन गायक गोकुल चंद्र शर्मा,पुनीत बंसल, और परमानन्द शर्मा ने किया। उसके बाद  भजन गायक पंकज निगम ने गाया ...बाबा तेरे कीर्तन में इत्र अमृत बरसता है.....मेरे सपनों में आते हैं खाटू के बाबा श्याम ... फिर इंदौर से आयें भजन गायक सावन नालदा ने गाया....मेले में मिलेगो म्हारो सांवरियो...
मेरा दिल तो दिवाना हो गया मुरली वाले तेरा ...
खाटू बुला रहा है कृपा नहीं तो क्या है .... साथी हमारा कौन बनेगा तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा ..
हाथों में लेकर निशान चला रे,अपने बाबा के द्वार चला रे ... उसके बाद कोलकाता से आयें सुप्रसिद्ध भजन गायक विवेक शर्मा ने गाया - सारे दुख दूर हमारे हो गए , जब से खाटू वाले हम तुम्हारे हो गए ...
कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है... वो दर्जी सीम दे निशान म्हाने खाटू जाना से ....
आयो सांवरियो सरकार लीले पे चढ़ के ...दानी होकर चुप क्यूं बैठा है ये कैसी दातारी है ...श्याम बाबा क्यूं तेरे भगत दुखारी है ... श्याम बाबा श्याम बाबा में तेरे पास आया हूं, चरणों में तेरे अरदास लाया हूं ...आदि धमाल भजनों पर श्याम प्रेमी खूब झूमे। मंदिर प्रांगण में बाबा खाटू श्याम और दादीजी का दरबार इतना मनमोहक सजा हुआ था कि भक्त दरबार को निहारते रहे। भक्तों ने पंक्ति में लगकर बाबा - दादी का दर्शन कर आर्शीवाद लिया। कीर्तन में बढ़नी, तुलसीपुर, बलरामपुर, इटियाथोक, पयागपुर, बहराइच, करनैलगंज, आदि आसपास के कई जगहों से श्याम प्रेमी शामिल हुए।आये हुए भजन गायकों को बलरामपुर के सतीश अग्रवाल, बढ़नी से हिंमाशु कंछल और कमेटी के मंत्री सुशील पचेरिया ने दुप्पटा पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन पुनीत बंसल ने किया भजन समाप्ति पर सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर प्रांगण पर बड़गांव चौकी इंचार्ज विपुल पांडेय अपने दल बल के साथ  मुस्तैद नजर आ रहे थे। इस दौरान श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका, विमलेश सिंघल,सुशील पचेरिया,अनिल मित्तल,अरिहंत जैन, उत्कर्ष सिंघल,पुनीत बंसल, आशीष भावसिंहका,विशाल बंसल, राजेश बंसल,शलभ गर्ग , अजय अग्रवाल, राजेश कुमार जायसवाल बलरामपुर से प्रदीप अग्रवाल एवं श्री श्याम मंदिर महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल,नीतू गर्ग , विभा अग्रवाल, सहित अन्य लोग मौजूद रहीं।

 रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.