हैप्पी बर्थडे "GOOGLE"

आज के समय में हम सब गूगल का काफी इस्तेमाल करते हैं. बच्चे हों या फिर कोई बड़ा गूगल पर हर उम्र के लिए हर तरह की जानकारी मिल जाती है. फिर चाहे किसी चीज के बारे में जानना हो या किसी जगह का हाल लेना हो. बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी चीज के बारे में गूगल हमे आसानी से बता देता है. किसी को शादी या बर्थडे की शुभकामना देनी हो तो भी कई लोग गूगल से पूछते हैं कि शुभकामना देने का सही तरीका क्या है. लेकिन क्या अपने गूगल को उसके जन्मदिन की शुभकामना दी है? अब आप सोचेंगे की गूगल को कैसी शुभकामना देनी है. तो आपको बता दें की गूगल का आज 26वां जन्मदिन है. गूगल से हर चीज पूछने वाले क्या आपको ये पता है कि गूगल की शुरुवात कब कैसे और किसने की? तो चलिए आज उसके जन्मदिन के अवसर पर आपको इन चीजों के बारे में भी बता देते हैं......


कहा से आया "गूगल"?

गूगल की कहानी साल 1995 में स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी में शुरू हुई थी. जब उन्होंने शुरुआत में इस सर्च इंजन को Backrub कहा था. बाद में बैकरब का नाम बदलकर गूगल रखा गया. अब सवाल यह है कि गूगल का नाम कहां से आया है. अब सवाल यह है कि गूगल का नाम कहां से आया है. जो जानकारी उपलब्ध है, उसके मुताबिक, 1920 में अमेरिकी गणितज्ञ Edward Kasner ने अपने भांजे Milton Sirotta को ऐसी संख्या के लिए नाम चुनने में मदद करने के लिए कहा, जिसमें 100 शून्य मौजूद हों. Sirotta ने उन्हें “googol” नाम सुझाया और Kasner ने इस शब्द का इस्तेमाल करने का फैसला किया. यह शब्द साल 1940 में शब्दकोश में आ गया. Kasner ने उस साल मैथमेटिक्स एंड द इमेजिनेशन नाम से एक किताब लिखी और उस किताब में उन्होंने 100 जीरो के साथ नंबर के लिए googol शब्द का इस्तेमाल किया. 


कब शुरू हुआ "गूगल"?

साल 1998 में गूगल की शुरुवात हुई.भारतीय बाजार में इसका काफी विस्तार हुआ. आज, गूगल भारत में प्रमुख इंटरनेट सेवा प्रदाता के रूप में सक्रिय है, जो सर्च इंजन, गूगल मैप्स, गूगल ड्राइव, यूट्यूब, और अन्य सेवाओं के माध्यम से उपयोग किया जाता है. यह डिजिटल मार्केटिंग, क्लाउड सेवाओं और एआई प्रौद्योगिकी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. भारतीय यूजर्स के लिए गूगल ने कई भाषाओं में सेवाएं उपलब्ध कराई हैं, ताकि उपयोगकर्ता अपनी भाषा में जानकारी पा सके. गूगल भारत में कई कार्यक्रमों, स्टार्टअप्स को सहयोग देना और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने आदि का भी पुरजोर समर्थन कर रहा है. सारांश में गूगल की पोजीशन भारत में काफी प्रभावशाली है. बता दें कि कंपनी का पहला दफ्तर कैलिफोर्निया के सबअर्बन मैन्लो पार्क में था, जिसका मालिकाना हक Susan Wojcicki के पास था जो अब यूट्यूब के सीईओ हैं.

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.