लखनऊ बना यूपी का धरना स्थल !

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जहां शिक्षक अभ्यर्थी, स्वच्छती ग्राही . आंगनवाड़ी कार्यकत्री से लेकर कई लोग अपनी मांगो को लेकर  धरना दे रहे है , और अब इस कड़ी में एक और नाम शामिल हो गया है लेखपाल अभ्यर्थियों ने भी धरना देना शुरू कर दिया है , अभ्यर्थियों ने लखनऊ के राजस्व विभाग में हजारों की तादाद में पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया और नियुक्ति पत्र की मांग पर अड़ गए हैं. 

लखनऊ में सरकारी मांगो को लेकर हर तरफ धरना प्रदर्शन हो रहा है , यहां तक कि वहां इको गार्डन को अब धरना स्थल इको गार्डन के नाम से जाना जाता है , अभी तक की बात कि जाए तो 5 से ज्यादा धरने इको गार्डन में चल रहे ,  जिसमें  69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए धरना लंबे समय से चल रहा है , साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री , स्वच्छता ग्राही , पुलिस भर्ती के लीक पेपर RO/ARO Exam भर्ती मामले में भी  पेपर लीक होने का आरोप अभ्यर्थी लगा रहें है , और धरना दे रहे है जिसमें अब लेखपाल अभ्यर्थियों ने लखनऊ के राजस्व विभाग में हजारों की तादाद में पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया और नियुक्ति पत्र की मांग पर अड़ गए हैंअभ्यर्थियों  का कहा है कि 23 फरवरी को प्रदेश सरकार की ओर से ये कहा गया था कि वाराणसी में प्रधानमंत्री के नौकरियों को लेकर होने वाले मेगा शो में उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब तक उन्हें नौकरी को लेकर शासन प्रशासन की चौखटों पर भटकना पड़ रहा है.  यही नही इन अभयर्थियों में ऐसे भी लोग है जो कई विभागों से सरकारी नौकरी रिजाइन करके लेखपाल बनने की उम्मीद लगाए बैठे है , और अब वो न घर के रहें न घाट के और इधर उधर भटकने को मजबूर है अभ्यर्थियों का कहना है कि उनसे NOC मंगवाई गई, दूसरी नौकरी से इस्तीफा भी दिलवा दिया गया, यहां तक की एक महीने नौकरी तक करवाई लेकिन अब नियुक्ति पत्र देने में देरी की जा रही है. इसी को लेकर यूपी के लेखपाल अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं.  जानकारी के मुताबिक साल 2023 में हुई 8085 पदों पर हुई लेखपाल भर्ती में राजस्व परिषद ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगा दी है.  23 फरवरी को वाराणसी में पीएम मोदी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सिफारिश पर राजस्व परिषद के आयुक्त और सचिव ने सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगा दी.  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.