अपनी ही बंदूक से जख्मी हुए गोविंदा


बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा से जुडी एक बेहद दुखद ख़बर सामने आ रही है. बता दें कि गोविंदा के पैर में गोली लग गई है. दरअसल, रिवॉल्वर का लॉक खुला रहने के कारण ये हादसा हुआ है. एक्टर सुबह के 5 बजे के करीब घर से बाहर निकल रहे थे. उससे पहले उन्होंने रिवॉल्वर साफ किया कि तभी गलती से गोली चल गई. जिसके बाद उन्हें फौरन पास के अस्पताल ले जाया गया. वहीं अब एक्टर मुंबई के CRITI केयर अस्पताल में भर्ती हैं.


इस बीच एक और अपडेट सामने आ रही है. बता दें कि गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया है कि एक्टर की हालत अब खतरे से बाहर है. वो कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे. वो रिवॉल्वर को साफ करके अलमारी में रख रहे थे. इस दौरान पिस्टल जमीन पर गिर गई, जिसके बाद मिसफायर हो गया. उनके घुटने के नीचे गोली लगी है. कोई घबराने की बात नहीं है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.