ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू बने नए चुनाव आयुक्त
चुनाव आयुक्त के नामों का आखिरकार एलान हो ही गया... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति ने निर्वाचन आयोग में दो आयुक्तों के खाली पदों पर भर्ती के लिए दो नामों पर मुहर लगा दी है...केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब के सुखबीर सिंह संधू को चुनाव आयुक्त बनाया गया है..ये दोनों रिटायर्ड आईएस हैं...दोनों अलग-अलग समय में भारतीय प्रशासनिक सेवा से रिटायर्ड हुए हैं...निर्वाचन आयोग के दोनों आयुक्त के पद पहले अनूप चंद्र पाण्डेय के फरवरी में रिटायरमेंट और फिर हाल ही में अरुण गोयल के इस्तीफे से खाली हुए थे...वहीं नियुक्ति को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गंभीर आरोप लगाए हैं...
देश के दो नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर मची खींचतान के बीच आखिरकार आयुक्तों के नामों का एलान हो गया..नौकरशाह सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार को देश का अगला चुनाव आयुक्त चुना गया है...दोनों नौकरशाहों को चुनाव आयुक्त बनाने का फैसला पीएम मोदी नीत पैनल ने किया है...इस पैनल में गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी थे...आपको बता दें कि सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार 1988-बैच के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी हैं... जहां संधू IAS के उत्तराखंड कैडर से हैं, वहीं ज्ञानेश कुमार केरल कैडर से हैं... संधू इससे पहले उत्तराखंड के मुख्य सचिव और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष सहित प्रमुख सरकारी पदों पर रह चुके हैं...वहीं ज्ञानेश कुमार ने संसदीय कार्य मंत्रालय और अमित शाह के नेतृत्व वाले सहकारिता मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य किया है...दोनों चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम पूरी हो गई है...
चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की लिए बनी समिति में शामिल विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गंभीर आरोप लगाए... उन्होंने चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं...कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने चयन समिति में मुख्य न्यायाधीश की जगह एक केंद्रीय मंत्री को शामिल करने वाले कानून को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है...उन्होंने कहा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश को इस समिति में होना चाहिए था... पिछले साल लाए गए कानून ने बैठक को महज एक ''औपचारिकता'' तक सीमित कर दिया है... अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि जिस पैनल ने चुनाव आयुक्त का नाम तय किया है उसमें सरकार बहुमत में है.. ऐसे में वे जो चाहते हैं वही होता है...
No Previous Comments found.