बाल बेचकर लोग कमा रहे हैं लाखों
बालों का टूटना और झाड़ना एक आम बात है. कई लोगों के बाल अधिक झाड़ते हैं तो कई लोगों के बाल थोडा कम झाड़ते या टूटते हैं. अक्सर सर्दियों के समय में अधिक बालों का झाड़ना शुरू हो जाता है. जिससे कई लोग बड़े परेशान रहते हैं. हम अक्सर इन बालों को कचड़े में फेक देते हैं. या कही बार टूटे या झाड़े हुए बालों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है की कई लोग तो इनी बालों से लाखों रूपए कम रहे हैं. अब कई लोगों के दीमक में ये सवाल ज़रूर आयेगा की भला बालों से कोई कैसे पैसे कम सकता है तो आपको बता दें कि दुनिया में हार तरह की चीजें खरीदी और बेची जाती है. लोग बालों को बेच कर लाखों रूपए कम सकते हैं. आइये जानते हैं इस पीछे की वजह को विस्तार से....
भारत में करोड़ों रुपये का बालों का कारोबार होता है. दुनियाभर में आज भी भारतीय महिलाओं के लंबे बालों को काफी पसंद किया जाता है. वहीं इनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है. क्योंकि भारतीय महिलाओं के बालों में ज्यादा केमिकल नहीं पाया जाता है. भारत खासकर बालों का व्यापार चीन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, बर्मा तक होते हैं. इतना ही नहीं भारत में मंदिरों में दान किए गए बालों को भी बेचा जाता है. बता दं कि बालों के बिजनेस में बालों का काफी बड़ा हिस्सा मंदिरों से ही प्राप्त होता है.
क्या हैं रेट?
डीडब्ल्यू की रिपोर्ट के अनुसार, अगर बालों की कीमत की बात करें तो यह बालों की साइज और क्वालिटी पर निर्भर करती हैं. नॉन कैमेकिल वाले बालों की कीमत ज्यादा होती है. इसमें औसत तौर पर 7-8 हजार रुपये किलो के हिसाब से बिल बेचे जाते हैं, लेकिन कई लंबे बालों को 25 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से भी बेच दिया जाता है. दरअसल, इन बालों की विग को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. माना जाता है कि दुनियाभर में बालों का 22 हजार 500 करोड़ का कुल कारोबार है और हर साल यह बढ़ता जा रहा है.
No Previous Comments found.