बुंदेलखंड की शान जागृति फिल्मी दुनिया में रच रहीं हैं नए आयाम

हमीरपुर :  बुदेलखंड की और लोधी समाज की पहली महिला प्रोड्यूसर जागृति राजपूत फिल्म इंडस्ट्री में सीढ़ी दर सीढ़ी सफलता प्राप्त करते हुए अपने आपको एक प्रोड्यूसर के रूप में स्थापित करते हुए आगे बढ़ रहीं हैं, इस सफर में जागृति जी की प्रोडक्शन कंपनी रुद्राक्षणम फिल्म्स के बैनर तले बनी वेब सीरीज  8 नवंबर को WATCHO ऐप पर रिलीज हो रही है, ये वेबसीरीज सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर हैl इस सीरीज में रोमांस, सस्पेंस और थ्रिल गजब का है। सीरीज देखते हुए आप अपने आपको पूरी तरह से उसके किरदारों से कन्नेक्ट कर पाएंगे। इसके अलावा जागृति एक नई वेब सीरीज के शूट में व्यस्त हैं। ये सीरीज भी जल्द ही आप सबके बीच होगी। जालौन जिले के उरई में जन्मी और हमीरपुर जिले के छोटे से गांव पहाड़ी भिटारी में ब्याही गई जागृति राजपूत ने एक छोटे से गांव से निकलकर मुंबई जाकर एक नया मुकाम हासिल कर ना सिर्फ लोधी समाज बल्कि अपने ससुराल और मायका दोनों जगह का नाम रोशन कर रही हैं। इससे पहले भी जागृति की WATCHO ऐप पर EXPLOSIVE वेबसीरीज रिलीज हुई है।

रिपोर्टर : जीतेंद्र कुमार पंडित 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.