दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा प्रकल्पों को समर्पित लोदीपुर निवादा में चल रही जगत नियंता मर्यादा
हमीरपुर : दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा प्रकल्पों को समर्पित लोदीपुर निवादा में चल रही जगत नियंता मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की कल्याणमयी और मोक्षदायिनी पावन कथा का विश्राम दिवस आज भव्य और दिव्य रहा। वंदनीय परम पूज्य संत श्री विजय कौशल जी महाराज के श्री मुख से अंतिम दिवस में प्रभु श्री राम की कथा श्रवण कर आनंद लेने हेतु श्री शेखर यादव जी न्यायमूर्ति इलाहाबाद हाईकोर्ट,, कार्यक्रम संरक्षक, श्री मनोहर लाल पंथ जी राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश, माननीय सांसद श्री पुष्पेंद्र सिंह चंदेल जी, डॉ आशीष गौतम जी, श्री महेश चंद्र चतुर्वेदी जी अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय, श्री शिव शंकर सिंह जी कार्यक्रम प्रभारी, कार्यक्रम संयोजक मा. विधायक श्रीमती मनीषा अनुरागी जी, कार्यक्रम सह संयोजक मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयंती राजपूत जी, श्री जितेन्द्र सिंह एमएलसी, श्री निवास बुधौलिया जी चेयरमैन, श्री जे एस मौर्य जी, श्री अशोक यादव जी, श्री एम पी सिंह तोमर जी, श्री लेखराम अनुरागी जी, श्री दुष्यंत सिंह परिहार जी, श्री गुड्डू सिंह परिहार जी, श्री पप्पू सिंह जी, श्री उमेश निगम जी, श्री हर्षवर्धन सिंह जी, श्री अभिषेक तिवारी जी संयोजक हमीरपुर इकाई, क्षेत्र एवं जिले से आए हुए वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्त्ता बंधु सहित हजारों की संख्या में सम्माननीय श्रद्धालुगणों ने अपनी गौरवमई उपस्थिति से कृतार्थ किया।
प्रभु श्री राम की करुणा के पात्र समस्त भगवत प्रेमियों का इस पावन आयोजन में पधारने हेतु वंदन अभिनंदन। जगत जननी माता जानकी और प्रभु श्री राम के चरण कमलों का पावन आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन श्रीमती विधायक मनीषा अनुरागी द्वारा किया गया ।
कलयुग केवल नाम अधारा।
सुमिर सुमिर नर उतरहि पारा।।
रिपोर्टर : जीतेंद्र कुमार पंडित
No Previous Comments found.