सदर कलेक्ट्रेट परिसर मे राष्ट्रीयता बादी भारतीय किसान यूनियन ने मासिक पंचायत की
हरदोई : सदर कलेक्ट्रेट परिसर मे राष्ट्रीयता बादी भारतीय किसान यूनियन ने मासिक पंचायत की जिसमे जिला अधिकारी को बिभिन्न मांगो को लेकर ग्यापन सौपा जिसमे कोरोना काल से बंद पडी ट्रेनो के ठहराव को लेकर कयी बार रेलवे स्टेशन अधीक्षक व अन्य प्रशासनिक अधिकारी गणो को ग्यापन दिये पर कोई सुनवाई नही हुई एवम ग्राम पुरवा देवरिया में कयी 16 वर्षो से किसानो की इच्छा के बिरुद्ढ ग्राम प्रधान चकबंदी कराना चाहते है किन्तु ग्रामीण चकबंदी नही चाहते है किसान पहले की चकबंदी से ही संतुष्ट है एवम बिक्टोरिया गंज ग्राम नीभी बघौली मे माइनर मे पानी न आने के कारण किसानो मे भारी आक्रोश है किसानो इतनी महगाई मे डीजल खरीद कर फसलो की सिचाई कैसे करे ग्राम बाने कुंइया मे प्रधान पति शस्त्रोहन सिंह ग्राम सभा बाने कुंइया मे मुख्यमंत्री के बिकास की उडायी जा रही धज्जिया आधे ग्राम मे पूर्ण बिकास बचा हुआ बाने कुंइया दलदल व खंडर मे तब्दील हो गया आवास शौचालय कुछ भी नही भयावह स्थिति है किसान संगठन संयुक्त एकत्रित कर जिला अधिकारी को ग्यापन सौपा मौके पर राष्ट्रीयता बादी मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह चौहान जिलाध्यक्ष राम लखन पाठक व साथी किसान गण
रिपोर्टर : सरोज तिवारी
No Previous Comments found.