हरदोई में सांस्कृतिक चेतना का जागरण हरदोई मेला महोत्सव सुलेख व किड्स रैंप शो में बच्चों ने मचाया धमाल.
हरदोई : शहर की नुमाइश मैदान में चल रहे हरदोई मेला महत्सव में शनिवार की शाम नन्हे मुन्ने बच्चों के नाम रही। शाम के समय में आयोजित किड्स रैंप शो में नन्हे मुन्ने बच्चों ने रैंप वाक कर स्टेज पर धमाल मचाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लायनेस क्लब की अध्यक्ष सोनी पुरी, विशिष्ट अतिथि ( लायनेस क्लब की सचिव रेनू गुप्ता, लायंस क्लब के ज़ोन चैयरमैन अखिलेश गुप्ता, लायंस क्लब के वाईस प्रेसिडेंट अनूप पुरी) ने दीप प्रज्ज्वलन व मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि सोनी पुरी ने कहा की हरदोई में सांस्कृतिक चेतना का जागरण हरदोई मेला महोत्सव की देन है। प्रतिभाओं को आगे लाने का जो कार्य हरदोई मेला महोत्सव के द्वारा किया जा रहा है वह सराहनीय है। मणिका गुप्ता व नवल किशोर के संयोजन में आयोजित किड्स रैंप शो में ईशानी, अमोघ, अयांश, परी, रिचा, नंदिनी, शिवाय, तेजस सहित 50 बच्चों ने प्रतिभा किया। रैंप पर उतरे इन नन्हे मुन्ने सितारों को देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। दिन के समय मनिका गुप्ता, खुशबू टंडन और प्रीति सिंह के संयोजन में आयोजित प्राइमरी, जूनियर व सीनियर वर्ग की सुलेख प्रतियोगिता में बच्चों ने जमकर प्रतिभा किया। प्राइमरी वर्ग में शिवांश, नित्यम, अनंत, आयुष प्रकाश, दृष्टि, आरोही साहिल सहित 70 बच्चों में प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग में प्रिया, ज्योति, आस्था, अक्षय, आदर्श सहित 91 बच्चों ने प्रतिभा किया। सीनियर वर्ग की सुलेख प्रतियोगिता में यासीन, दुर्गा निष्ठा, रजनी, रागिनी, आदित्य विमल, रिद्धिमा, स्वामी सहित 75 बच्चों के प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका वैशाली खत्री व नीलम राज ने निभाई। संचालन कुलदीप द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य आयोजक रवि किशोर गुप्ता, अजीत शुक्ल, आयुषी रस्तोगी, नवल किशोर, करुणा शंकर द्विवेदी, मणिका गुप्ता, खुश्बू टंडन, अक्षय प्रताप सिंह, गुलशन, अभिषेक, सोनू गुप्ता आदि रहे।
संवाददाता : नेहा
No Previous Comments found.