व्यवस्थाओं का जयजा लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश

हाथरस - शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने आज देर रात्रि तहसील सादाबाद में संचालित रैन बसेरा स्थलों,अलाव तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जयजा लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। देर रात्रि जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने उप जिलाधिकारी सादाबाद के साथ तहसील सादाबाद में नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन बसेरों का स्थलीय निरीक्षण किया और  पंजिका का अवलोकन किया तथा रैन बसेरों में तैनात केयर टेकर से वार्ता कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने असहाय लोगों को रैन बसेरों में ठहराने और आवश्यक मूल भूत सुविधाओ को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने  निर्देशित करते हुए कहा कि सडक किनारे रात्रि में सोने वाले असहाय लोगों को रैन बसेरो में ठहराया जाये तथा सार्वजनिक स्थलों एवं चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था शत- प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही न हो। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपातकालीन कक्ष,  लेबर रूम तथा एनबीएसयू कक्ष का निरीक्षण किया तैनात चिकित्सक से वार्ताकर स्वास्थ्य सेवाओं के बरे में जानकारी की। उन्होंने तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये।

रिपोर्टर - आनन्द सिसोदिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.