हाथरस कलेक्ट्रेट सभागार में भाकियू चौधरी चरण सिंह ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
हाथरस : भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों के साथ डीएम हाथरस को मुख्यमंत्री के नाम किसानों की प्रमुख समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन किसान नेताओं ने सौंपा। जैसे 1- ब्रज क्षेत्र के समस्त जनपदों में भारी बारिश के कारण बर्बाद हुई फसलों को लेकर सरकार द्वारा उचित मुआवजा व बैंक आरसी रोक कर किसानों का संपूर्ण कर्ज माफी कराई जाए 2- ब्रज क्षेत्र के समस्त जनपदों के गरीबों, मजदूरों,किसानों के भारी बारिश होने के कारण जो मकान गिरे हैं उनको सरकार द्वारा उचित सहायता राशि व प्राथमिकता से आवास प्रदान कराये जायें 3 विश्वनाथ शीतग्रह रायक मुरसान जनपद हाथरस में किसानों का रखा हुआ आलू शीत ग्रह मलिक की लापरवाही के कारण पूरी तरह खराब, कुर्ला दे गया है व सड गया है जिसके कारण जिन पीड़ित किसानों का आलू खराब व सड़ गया हैं वें किसान बहुत ज्यादा परेशान है व आर्थिक रूप से दुखी है इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय हाथरस को समस्या से अवगत कराकर 2 दिन में या तो किसानों का नुकसान का भुगतान कोल्डस्टोरेज मालिक द्वारा कर दिया जाए अन्यथा भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह किसानों को हक़ दिलाने के लिए विश्वनाथ शीतग्रह के स्वामी के विरुद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी व अनिल चौधरी प्रधान रवेन्द्र सिंह चौवे प्रधान प्रदेश संगठन मंत्री , देवा पहलवान राष्ट्रीय महासचिव अशोक डॉक्टर साहब,मेंबर सिंह हरेंद्र सिंह जिला प्रभारी हाथरस मोहन सिंह कुलदीप चौधरी राष्ट्रीय सचिव सुरेश प्रधान रवि डॉक्टर व सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.