पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से थाना हसायन पर जनसुनवाई की गयी
हाथरस : थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल एवं जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से थाना हसायन पर जनसुनवाई की गयी, जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार सिकन्द्राराऊ, थाना प्रभारी हसायन, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे । जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय व जिलाधिकारी महोदय द्वारा समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया । इस दौरान कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । इस दौरान राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से मामलों के निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी हसायन को थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ शिष्ट आचरण करने तथा उनकी समस्याओं को सुनकर शीघ्र गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल के थानों पर जनसुनवाई की गई । जनसुवाई के दौरान आये हुए फरियादियों को समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
रिपोर्टर : आनन्द सिसोदिया
No Previous Comments found.