322 पुत्रियों का सामूहिक विवाह विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ
हाथरस : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्तगत जिला स्पोर्टस स्टेडियम हाथरस में गरीब एवं असहाय परिवारों की 322 पुत्रियों का सामूहिक विवाह सौहार्दपूर्ण माहौल में विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ तथा उपस्थित सभी अतिथियों ने नवविवाहित वर-वधू को उनके सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
भव्य पंडाल में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का मा0 विधायिका सदर अंजुला सिंह माहौर, जिलाधिकारी राहुल पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ विधिवत रूप से किया। मंच पर आसीन मा0 विधायिका सदर अंजुला सिंह माहौर, मा0 जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, मा0 ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ,पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल , मुख्य विकास अधिकारी आदि उपस्थित अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्तगत 322 पुत्रियों का सामूहिक विवाह सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ जिसमें से 300 जोड़ों का हिन्दू रीती रिवाज तथा 22 जोड़ों का मुुस्लिम रीति रिवाज के साथ किया गया। उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों ने नव विवाहित वर-वधुओं को को उनके सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विवाह प्रमाण पत्र वितरित किये।मा0 विधायिका सदर अंजुला सिंह माहौर ने आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी तथा इस पावन अवसर पर नवविवाहित वर-वधू को शुभार्शीवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों की पुत्रियों की शादी कराई जाती हैं। उन्होंने इस योजना के संचालन हेतु मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने बेटियों की सुरक्षा और शादी की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि जब बेटे की शादी होती है तो बदले में बेटी लेते हैं और परिवार में एक बेटी का आपके घर में गृह प्रवेश होता है। बेटी की कमियों को नजरअंदाज करके उसको सीखने का मौका दीजिए, उसको अपने परिवार के सदस्य की तरह अपनाकर उसकी देखभाल करें। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने आस-पास पात्र और जरूरतमंद लाभार्थियों का आवेदन इस योजना के अंतर्गत कराने का आवाहन किया है, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना तथा योजना में आवेदन किये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, निराश्रित/निर्धन परिवारों के विवाह योग्य कन्याओं के लिए मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रदेश के अंदर निवास करने वाले सभी समुदायों व वर्गों के व्यक्तियों के लिए संचालित है। गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले परिवार जिनकी वार्षिक आय दो लाख (2,00000) रूपये से कम है वे सभी लाभ लेने के लिए अनुमन्य हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों एवं नगरीय क्षेत्रों से लगभग 322 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। जिसमें 22 मुस्लिम जोड़े भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि योजनार्न्तगत प्रत्येक जोड़े पर रू 51,000 हजार का व्यय आता है। जिसमें संबंधित वधू पक्ष अर्थात कन्या को रू 35,000 हजार की अनुदान राशि उनके स्वयं के बैंक खाते में अन्तरित की जाती है तथा रू0 10,000 में वधू पक्ष को विवाह हेतु सामग्री जैसे चादी के बीछिया, चांदी की पायल, ट्रॉली बैग, कुकर, डिनर सैट, श्रगारदानी, कपड़े व चुनरी, पेंट शर्ट/सफारी सूट का कपड़ा, गमछा व पगड़ी आदि उपहार सामग्री की व्यवस्था पर व्यय होता है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन अधिकारी के द्वारा सभी जोड़ों का विवाह पंजीकरण भी किया जाता है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का सफल संचालन जिला स्वास्थ शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह द्वारा किया गया।सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला सूचना अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी फिरोजाबाद, जिला उद्यान अधिकारी, आदि सहित बडी संख्या में मौजूद अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने नवविवाहित दम्पतियों को शुभकामनायें दी।
रिपोर्टर : आनन्द सिसोदिया
No Previous Comments found.