ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के समाधान हेतु जिलाधिकारी राहुल पांडे ने की समीक्षा बैठक

हाथरस : ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के समाधान हेतु जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक के दौराने जिलाधिकारी ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का मुख्य उद्देश्य उद्योंगो को बढ़ावा देना है। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को संबंधित विभागों से संबंधित निवेश प्रस्तावों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हेतु समन्वय स्थापित करते हुए निवेशकों की लंबित समस्याओं का समाधान कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नोडल विभाग अपने से संबंधित उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होगी।
 
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, एल0डी0एम0, जिला सूचना अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी, माध्यमिक शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग ,उद्यान विभाग, सहकारिता, पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग ,यूपीसीडा  विभागों के नोडल अधिकारी तथा 20  से अधिक निवेशक आदि उपस्थित रहे।
 
रिपोर्टर : आनन्द सिसोदिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.