पत्रकार विकास परिषद, इकाई हाथरस की मासिक बैठक हुई सम्‍पन्‍न

 हाथरस : दिनांक 5 जनवरी को आरिफ खान को संगइन की बेहद महत्‍वपूर्ण् बैठक जय भोले रेस्‍टोरेंट अलीगढ राेड हाथरस में आयोजित की गई । जिसमें गत वर्ष का अभिलेख, सदस्‍यों एवं पदाधिकारियों का विवरण उपस्थित जन के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया। बैठक का आरम्‍भ करते हुए जिला उपाध्‍यक्ष अतीक अहमद द्वारा संगठन के सिद्धन्‍त एवं कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए संगठन के विस्‍तार पर जोर दिया। संगठन की चर्चा को आगे बढाते हुए मण्‍डल प्रभारी ललित मोहन राना द्वारा संगठन के जुडने वाले सभी सदस्‍यों को आश्‍वस्‍त किया कि संगठन के किसी भी साथी के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित होने पर संगठन सदैव उसके साथ रहेगा तथा आवश्‍यकता पडने पर अधिकारियों एवं सम्‍बंधित विभाग से सम्‍पर्क करके साथ पत्रकार की समस्‍या का हरसम्‍भव निदान कराया जायेगा। नव नियुक्‍त जिलाध्‍यक्ष मदन मोहन राना ने कहा कि किसी भी पत्रकार साथी का उत्‍पीडन बर्दाश्‍त नहीं किया जायेगा और संगठन के माध्‍यम से हर सदस्‍य का मनोबल बढाने का कार्य संगठन करेगा। इस अवसर पर वहॉं मौजूद सभी साथियों ने तालियों से नव नियुक्‍त जिलाध्‍यक्ष की बात की पुरजोर समर्थन किया। इस बैठक में जिला महासचिव विनय जैसवाल, अश्‍वनि चन्‍द्राकर, कन्‍हैया लाल, उमाकान्‍त पुण्‍डीर, शुभम गुप्‍ता, आरिफ खान, नवी हसन, आनन्‍द सिसौदिया, रहीश मलिक तथा महिला विंग से निधि कुमारी एवं राखी चौहान के अलावा भारी संख्‍या में पत्रकार विकास रिपोर्टर : आनन्द सिसोदिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.