हाथरस कांड में बड़ा एक्शन, भोले बाबा के 6 करीब‍ी ग‍िरफ्तार

यूपी के हाथरस में सत्‍संग के दौरान हुई भगदड़ पर यूपी पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए नारायण साकार उर्फ भोले बाबा के 6 करीब‍ियों को ग‍िरफ्तार क‍िया है. बताया जा रहा है क‍ि इन्‍हीं लोगों ने सत्‍संग का आयोजन क‍िया था. ये बाबा के सेवादार के रूप में काम करते थे.

यूपी पुलिस ने गुरुवार को कहा कि हाथरस में भगदड़ के सिलसिले में दो महिलाओं सहित छह सेवादारों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एफआईआर में नामित एकमात्र आरोपी फरार है. जांच के दौरान जरूरत पड़ी तो ​​नारायण साकार हरि उर्फ ​​भोले बाबा से पूछताछ की जाएगी. अलीगढ़ रेंज के आईजी शलभ माथुर ने कहा, गिरफ्तार किए गए सभी छह आरोपी सत्संग में सेवादार के रूप में काम करते थे. मुख्‍य आरोपी देवप्रकाश मधुकर के ख‍िलाफ 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. उसके ख‍िलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया जाएगा.

जाहिर है हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे...वहीं मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चों शामिल हैं. वहीं इस घटना के बाद से आरोपी बाबा फरार चल रहा है, पुलिस लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.