सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने कलेक्ट्रेट सभागार

हाथरस : आगामी दिनांक 08.12.2024 से प्रारम्भ हो रहे में जिला टास्क फोर्स की बैठक करते हुए कहा कि पांच वर्ष से कम उम्र का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से वंचित नही रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को माइक्रोप्लान तैयार करने एवं अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोलियो की खुराक पिलाने हेतु तैनात टीमों के माध्यम से जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित करें। जिससे कि पांच वर्ष से कम उम्र का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पाने से वंचित न रहें। इसके लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने ईंट-भट्टों, दूर-दराज के क्षेत्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों, प्रवासियों तथा मलिन बस्तियों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। ट्रांजिट और मोबाइल टीमों की सक्रियता बढाने निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को खुराक पिलाकर जानलेवा बीमारी से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे बूथ डे पर पोलियो की खुराक पीने से छूट जायेगे उनको जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों/आशा के अलावा विशेष रूप से चिह्नित कर घर-घर जाकर बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने की कार्यवाही की जायेगी। जिससें की कोई भी पांच वर्ष से कम उम्र का बच्चा पोलियो की खुराक पीने सें वंचित न रहे। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मीजल्स-रुबेला वैक्सीन/टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं के साथ ही अभियान के तहत प्राथमिकता के आधार पर कवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान कोई भी छूटना नही चाहिए।
नोडल अधिकारी ने बताया कि दिनांक 08.12.2023 को बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा पिलायी जानी है। 515 टीम ए द्वारा दिनांक 09.12.2024, 10.12.2024, 11.12.2024, 12.12.2024 तथा दिनांक 13.12.2024 को घर-घर दवा पिलाने का कार्य किया जायेगा। ट्रांजिट और मोबाइल टीमों द्वारा रेलवे स्टेशनांे बस स्टैण्ड, ईट भट्टों और अन्य जगह पर बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। जिसके लिये सुपरवाइजरों को नियुक्ति किया गया है। इसके बाद दिनांक 16.12.2024 दिन सोमवार को एक दिन के विशेष अभियान के तहत टीम बी द्वारा जो बच्चे छूटे हुये हैं उनको पोलियो कि दवा पिलायी जायेगी।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एमओआईसी आदि उपस्थित रहें। 
 
 
 
 रिपोर्टर : आनन्द सिसोदिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.