ठंड़ में पिए वेजेटेबल जूस, शरीर रहेगा फिट एंड हेल्दी

वेजेटेबल जूस बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है, वैसे इसका ज्यादा असर सर्दी में देखने को मिलता है. कुछ लोग सब्जी खाना पसंद नहीं करते है, ऐसे में विटामिन्स और मिनरल्स की पूर्ती वो वेजेटेबल जूस से करते है.डेली वेजिटेबल जूस का सेवन करके ना सिर्फ आप खुद को तरोताजा और एनर्जेटिक रख सकते हैं बल्कि यह कई बीमारियों को भी दूर भगाता है. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की बात हो या पोषक तत्वों की प्राप्ति- वेजिटेबल जूस के सेवन से आसानी से संभव हो जाता है


पालक का जूस 

पालक का जूस स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है. यह विटामिन A, C, K, आयरन, कैल्शियम और फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने, त्वचा को निखारने और हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. आंखों की सेहत को बनाए रखने और एनीमिया की समस्या को दूर करने में भी सहायक है. पालक के जूस का नियमित सेवन आपके समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है.

Green Vegetable Detox Juice Recipe

गाजर का जूस 

गाजर का जूस स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. गाजर का जूस शरीर में एंटीऑक्सीडेंट्स का स्तर बढ़ाता है, जो उम्र बढ़ने के प्रभाव को कम करने और फ्री रेडिकल्स से बचाव करने में सहायक होते हैं. यह पाचन तंत्र को सुधारने, वजन घटाने में मदद करने और रक्त शर्करा को नियंत्रित करने में भी फायदेमंद है. 

Fermented Vegetable Juice Recipe

चुकंदर का जूस 

चुकंदर का जूस आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन C, और पोटेशियम से भरपूर होता है, जो रक्त की कमी को दूर करने और हृदय स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करता है.

Srihari freshly prepared beetroot juice 500ml : Amazon.in: Grocery &  Gourmet Foods

चुकंदर का जूस रक्त संचार को बेहतर बनाता है, जिससे ऊर्जा स्तर में वृद्धि होती है और थकान कम होती है.

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.