भारत आ रहे जहाज को हूती संगठन ने किया हाइजैक

इजरायल और हमास के युद्ध के बीच एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इजरायल और हमास के बीच एक माह से भी ज्यादा समय से युद्ध छिड़ा हुआ है. इस बीच, यमन के हूती विद्रोहियों ने भारत आ रहे एक कार्गो शिप को दक्षिण लाल सागर में हाईजैक कर लिया है. बता दें कि यह जहाज तुर्किये से भारत के लिए रवाना हुआ था. यमन के हूती विद्रोहियों ने भारत आ रहे एक कार्गो शिप को दक्षिण लाल सागर में हाईजैक कर लिया है. बता दें कि यह जहाज तुर्किये से भारत के लिए रवाना हुआ था. इजरायली सुरक्षा बलों ने कहा कि दक्षिणी लाल सागर में यमन के पास हूती विद्रोहियों द्वारा एक कार्गो शिप को अगवा करना बेहद गंभीर घटना है. जहाज तुर्किये से भारत के लिए रवाना हुआ था. 


इजरायल और हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से ही यमन के हूती विद्रोही इस जंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हूती विद्रोही यमन से लाल सागर के जरिए इजरायल पर मिसाइल दाग चुके हैं. अब उन्होंने लाल सागर में एक जहाज को हाईजैक कर लिया, जो कथित तौर पर इजरायल का है. इजरायली डिफेंस फोर्स ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा- ''दक्षिण लाल सागर में यमन के पास हूतियों की ओर से कार्गो शिप का अपहरण वैश्विक स्तर पर एक बेहद गंभीर घटना है. यह एक ऐसा जहाज है, जिस पर एक भी इजरायली नहीं है. यह जहाज अंतर्राष्ट्रीय नागरिक दल के साथ तुर्की से भारत के लिए रवाना हुआ था.''


हेलीकॉप्टर से उतरे हूती लड़ाके और जहाज को किया हाईजैक

हूती सशस्त्र समूह के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'हम जहाज के चालक दल के सदस्यों के साथ इस्लामी सिद्धांतों और मूल्यों के अनुसार व्यवहार कर रहे हैं. हूती ने एक हेलीकॉप्टर का उपयोग करके अपने लड़ाकों को जहाज पर उतारा और इसे अपने कब्जे में में ले लिया.' इजरायल ने कहा कि इस मालवाहक जहाज का स्वामित्व एक ब्रिटिश कंपनी के पास है और इसका संचालन एक जापानी फर्म द्वारा किया जाता है. जहाज पर यूक्रेन, बल्गेरिया, फिलिपिंस और मैक्सिको सहित अन्य देशों के 25 क्रू मेंबर मौजूद थे. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.