हर्बल रंगों की ज्यादा डिमांड, केमिकल रंगो से बनाई दूरी

होली का त्योहार आते ही हम सभी के मन में गुजिया ,पापड़ और रंगों का ख्याल आ जाता है...बाजारों में भीड़ देखने को मिलती है, पिचकारियों और रंग-बिरंगे रंगो की तरह-तरह की दुकाने देखने को मिलती हैं...हर वर्ष की भांति इस बार भी लोगों में होली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, लोग होली के त्यौहार की तैयारी में जोरो शोरो से जुट गए हैं...जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रंगों के केमिकल से हमारी त्वचा और आंखों में कुछ ना कुछ प्रभाव जरूर पड़ता है, जिसके चलते  कानपुर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने केमिकल से अपने आंखों को बचाने की और होली वाले दिन घर से बाहर निकलते समय आंखों में चश्मा जरूर पहनने की सलाह दी है...इस बार बाजारों में मोदी पिचकारी और मोदी मुखौटे की ज्यादा मांग हो रही है और रंगों की दुकानों में हर्बल रंगो की मात्रा ज्यादा देखने को मिल रही है...बाजारों में विभिन्न प्रकार की पिचकरियां देखने को मिल रही हैं, जिसमें सबसे ज्यादा जिनकी डिमांड हो रही है वह है मोदी पिचकारी, जिसमें बीजेपी का नाम लिखा हुआ है और नरेंद्र मोदी की फोटो लगी है...

जाहिर है कल होली का त्यौहार है जिसके चलते बाजार दुल्हन की तरह सज चुके हैं, लोगों की काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है...वहीं चुनावी मौसम होने के चलते नेताओं के चेहरे वाली पिचकारियों की काफी डिमांड है, जिसमें मोदी-योगी के चेहरे वाली पिचकारी और मुखौटे ज्यादा बिक रहे हैं...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.