फ्रांसिस्को सैन मार्टिन ने 39 की उम्र में कहा अलविदा, आत्महत्या कर दी अपनी जान
हॉलीवुड जगत के मशहूर एक्टर फ्रांसिस्को सैन मार्टिन की 39 की उम्र में मौत हो गई है. जी हां एक्टर ने अपने घर में सुसाइड कर के अपनी जीवन को खत्म कर दिया है. उनके जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके फैंस चाहने वाले और किसी को अभी तक यकीन ही नहीं हो रहा की मार्टिन अब नही रहें.
बता दें कि. एक्टर ‘डेज ऑफ अवर लाइव्स’ टीवी सीरीज में अपने दमदार अभिनय से छा गए थे. हालाकिं उन्होनें ऐसा कदम क्यों उठाया है इसका कोई भी खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.
को- स्टार ने जताया दुख
‘डेज ऑफ अवर लाइव्स’ में उनकी ऑन स्क्रीन बहन गैबी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कैमिला बेनस ने अपने इंस्टाग्राम पर मार्टिन की मौत की जानकारी देते हुए दुख जाहिर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मैं क्या कह सकती हूं लेकिन मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. रेस्ट इन पीस दोस्त.’
No Previous Comments found.