फ्रांसिस्को सैन मार्टिन ने 39 की उम्र में कहा अलविदा, आत्महत्या कर दी अपनी जान

हॉलीवुड जगत के मशहूर एक्टर फ्रांसिस्को सैन मार्टिन की 39 की उम्र में मौत हो गई है. जी हां एक्टर ने अपने घर में सुसाइड कर के अपनी जीवन को खत्म कर दिया है. उनके जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके फैंस चाहने वाले और किसी को अभी तक यकीन ही नहीं हो रहा की मार्टिन अब नही रहें.  

Suicide: नहीं रहे एक्टर फ्रांसिस्को सैन मार्टिन, 39 की उम्र में मौत को  लगाया गले - actor francisco san martin dies by suicide at 39 at his la  home-mobile

बता दें कि. एक्टर ‘डेज ऑफ अवर लाइव्स’ टीवी सीरीज में अपने दमदार अभिनय से छा गए थे. हालाकिं उन्होनें ऐसा कदम क्यों उठाया है इसका कोई भी खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. 

Francisco San Martin Dies: 'Days Of Our Lives' Actor Was 39

 को- स्टार ने जताया दुख 
‘डेज ऑफ अवर लाइव्स’ में उनकी ऑन स्क्रीन बहन गैबी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कैमिला बेनस ने अपने इंस्टाग्राम पर मार्टिन की मौत की जानकारी देते हुए दुख जाहिर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मैं क्या कह सकती हूं लेकिन मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. रेस्ट इन पीस दोस्त.’

Francisco San Martin कौन? जिसने 39 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, सदमे  में फिल्म इंडस्ट्री - hollywood famous actor Francisco San Martin Died at  the age of 39

 

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.