डीपीएस कालेज इगलास में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
इगलास। नगर स्थित डीपी एस कालेज में छिहत्तर वा गणतंत्र पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य श्रीप्रकाश सृजन,डा अनुराधा,डा0 यशस्वी,व माताश्री श्रीमती शांति शर्मा द्वारा तिरंगा फहराया गया।इसके बाद विनायक हाल में वाणी पूजनके बाद छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रमो में स्वागत गान, विद्यालय गीत, भाषण, देशप्रेम के गीत, नृत्य,गीताभिनयकी प्रस्तुतियां दी गईं। डा0 यशस्वी ने गणतंत्र केबारे में जानकारी दी।डा अनुराधा ने शहीदों के नाम सुमधुर गीत पढ़ कर वातावरण रोमांचित कर दिया। प्रधानाचार्य कवि श्रीप्रकाश सृजन ने छब्बीस जनवरी पर रचना पढ़ी। वक्ताओं में महेश जी , गीत गायन में अलका शर्मा ने तालियां बटोरी। कार्यक्रम में छात्रों ने थर्मोकौल से बनी देश सम्बंधित कलाकृतियां प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में उक्त के अलावा ममता अग्रवाल,रमा शर्मा,सरजू,सीपीसर,रश्मी, अनुराधा,अन्जू, शालिनी,पूजा, ललितेश,जेपी,अमित सर दीपक, नितिन शर्मा के अलावा किड्जी कीसभी शिक्षिकाएं व बीटीसी के प्राचार्य गोपाल जी भी उपस्थित रहे.
रिपोर्टर-इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.