IIT BHU छात्रा से गैंगरेप के तीनों आरोपी निकले भाजपा के नेता
1 नवंबर को वाणारसी में हुआ एक दर्दनाक अपराध , अब पर्दाफाश की कगार पर है . बीएसयू जैसे संस्थान में एक छात्रा के साथ दरिदंगी करने वाले अब पकड़े गए हैं . लेकिन इनके पकड़े जाने से जो खुलासा हुआ है .. वो आपके रौंगटे खड़े कर देगा ..और भाजपा सरकार की बखिया उधेड़ देगा ..क्योंकि जिन तीन लोगों ने छात्रा के साथ दरिंदगी की , उसको डराया धमकाया ...वो तीनों अपराधी बीजेपी से तालुख रखते हैं . यहां तक की भाजपा के बड़े नेताओं से उनका सीधा लेना देना है .. पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान कुणाल पांडे, सक्षम पटेल और आनंद चौहान के रूप में हुई है। कुणाल पांडे भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई का आईटी सेल के संयोजक है तो वहीं सक्षम पटेल सहसंयोजक है। आनंद चौहान कैंट विधानसभा क्षेत्र के आईटी सेल का संयोजक है।कुल मिलाकर तीनों को बीजेपी से गहरा नाता है .. लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि जो बीजेपी प्रदेश को और देश को अपराध मुक्त बनाने का दावा करती है , आखिर वो अपनी पार्टी में छिपे दरिंदो को पहचान कैसे नहीं पाई ..आखिर इन दरिंदो को खोजने में यूपी में इतना समय कैसे लग गया . अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना के एक हफ्ते के भीतर ही पुलिस के सभी अधिकारियों को पता चल चुका था कि आरोपी सत्ता पक्ष से जुड़े हुए हैं, इसलिए शायद उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की गई ... ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दावा किया कि -
घटना के एक हफ्ते के भीतर ही पुलिस के सभी अधिकारियों को पता चल चुका था कि आरोपी सत्ता पक्ष से जुड़े हुए हैं, इसलिए उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की गई और जब विपक्ष के नेता होने के नाते मैंने आवाज उठाई तो मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया। मेरी जानकारी के अनुसार घटनाक्रम के समय तत्कालीन थाना अध्यक्ष और एसीपी भेलूपुर पर सत्ता पक्ष का खासा दबाव था। जिसकी वजह से आरोपियों की इतनी दिन तक गिरफ्तारी नहीं हुई। हम लोगों ने लगातार इस मुद्दे को उठाया है, जिसके बाद दबाववश आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो पाई है।
वहीं इस मामले पर अब बीजेपी को घेरने के लिए पूरा विपक्ष कूद पड़ा है .. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि ये हैं भाजपा के दिग्गज नेताओं की छत्रछाया में सरेआम पनपते और घूमते भाजपाइयों की वो नयी फसल, जिनकी ‘तथाकथित ज़ीरो टॉलरेंस सरकार’ में दिखावटी तलाश जारी थी लेकिन पुख़्ता सबूतों और जनता के बीच बढ़ते गुस्से के दबाव में भाजपा सरकार को आख़िरकार इन दुष्कर्मियों को गिरफ़्तार करना ही पड़ा
वहीं कांग्रेस ने भी एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर वार किया और लिखा कि 2 महीने पहले BHU के कैम्पस में एक छात्रा का गैंगरेप हुआ.अब 60 दिन बाद इस घटना में शामिल 3 लोग पकड़े गए हैं. ये सभी BJP के पदाधिकारी हैं. गिरफ़्तारी में देरी शायद इन वजहों से हुई होगी ..यहां तक की कांग्रेस ने बलात्कारी की फोटो स्मृति ईरानी के साथ शेयर कर लिखा कि बलात्कारी की मुस्कुराहट देखिए
देखा जाए तो नए साल से पहले और लोकसभा चुनाव के नजदीकी वक्त में भाजपा बहुत बुरी फंसी है ...इन बलात्कारियों के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी तक की फोटो है ...तो ऐसे में बीजेपी इन आरोपों से मुंह नहीं फेर सकती . वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो ये वाकई बीजेपी सरकार के लिए बड़ी शर्म की बात हैं कि जिन अपराधों को वो कम करने का दावा करती है .. उन अपराघों के अपराधियों को आस्तीन में पालती भी है ..अब इस मुद्दे पर बीजेपी कैसे खुद को बाहर निकाल पाती बै .. ये देखने वाली बात होगी
No Previous Comments found.