12वीं फेल चर्चित IPS मनोज शर्मा के गांव वालों ने उन्हें दिया खास तोहफा

IPS अधिकारी मनोज शर्मा के जीवन पर बनी फिल्म 12वीं फेल ने लोगों को काफी प्रेरित किया है। फिल्म को मिली शानदार सफलता के बाद मनोज शर्मा चर्चाओं में आ गए हैं। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और उनके किए संघर्षों से बहुत कुछ सीख रहा है। इसी बीच मनोज शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर एक बहुत खूबसूरत फोटो शेयर की है। दरअसल, उन्होंने अपने गांव के स्कूल से संबंधित एक पोस्ट शेयर की है। मनोज शर्मा ने जिस स्कूल से पढ़ाई की थी उस स्कूल की उन्होंने फोटो शेयर की है और स्कूल ने उनके जीवन के संघर्ष को प्रेरणा बताया है।

स्कूल की दीवारों पर लिखी गई बातों की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, "दुनिया के किसी भी कोने पर आपका नाम लिख दो पर सबसे बड़ा सुख तो तभी आता है जब आपके गांव वाले स्कूल की दीवार पर आपके लिए कुछ अच्छा लिखा जाये।" मनोज शर्मा ने दो फोटो पोस्ट की हैं। इसमें से एक में स्कूल की दीवार पर उनकी प्रशंसा के शब्द लिखे हुए हैं। बोर्ड पर लिखा गया है कि मनोज शर्मा ने कड़ी मेहनत और समर्पण से अपना मुकाम हासिल किया है।

छवि

'गांव के गौरव' शीर्षक से दीवार पर आगे लिखा, "इस गांव विलगांव चौधरी के बेटे मनोज शर्मा आज भारतीय प्रशासनिक सेवा में अधिकारी हैं। इन्होंने यह मुकाम कठोर परिश्रम लगन और दिन-रात की मेहनत से हासिल किया है। आप हम सभी के लिये आदर्श हैं। आपसे हमें प्रेरणा मिलती है कि कठोर परिश्रम से और लगन से बड़े से बड़ा लक्ष्य भी प्राप्त किया जा सकता।"

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.