बेरूत पर हुआ इजरायली सेना द्वारा भीषण हमला
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जंग काफी बढ़ती जा रही है शुक्रवार को इजरायल ने हिजबुल्लाह पर 2006 के बाद से सबसे बड़ा हमला किया है जिसमें मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक 37 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं यह संख्या और बढ़ भी सकती है। हमले में 68 लोग घायल भी हुए हैं।
18 साल बाद इजरायली सेना का भीषण हमला
2006 के इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध के बाद बेरूत पर इजरायली सेना का यह सबसे भीषण हमला था। शुक्रवार को दोपहर बाद हुए इस हमले के बारे में हिजबुल्लाह ने शुरुआत में कुछ नहीं कहा, लेकिन देर रात बताया कि इजरायली हमलों में उसके 15 लोग मारे गए हैं। हालांकि, इन लोगों के नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
मशीनों से हटाया जा रहा मलबा
बेरूत में ध्वस्तीकरण स्थलों का मशीनों से मलबा हटाने का कार्य जारी है। लेबनान के लोक निर्माण एवं परिवहन मंत्री अली हामी ने बताया है कि दोनों भवनों में मौजूद 23 लोग अभी लापता हैं। ध्वस्त हुए भवनों में एक आठ मंजिलों वाला था और उसमें 16 अपार्टमेंट थे, जबकि दूसरे भवन में दुकानें और आवासीय फ्लैट थे।
ब्लास्ट के बाद चीफ हसन नसरल्लाह का पहला भाषण
लेबनान पर हमले की शुरुआत तब हुई जब हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के बाद अपना पहला भाषण दे रहे थे। उनके भाषण के बाद भी देर रात तक इजराइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले किए। बता दें कि, अपने भाषण में नसरल्लाह ने धमाके में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया था।
नसरल्लाह ने इजराइल को दी धमकी
नसरल्लाह ने इजराइल को धमकी देते हुए कहा, कि पिछले दो दिनों में जो हमले हुए उसके लिए उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। अगर इजराइली सैनिक दक्षिणी लेबनान में घुसते हैं तो ये हिजबुल्लाह के लिए बदला लेने का ऐतिहासिक मौका होगा।
No Previous Comments found.