पौधों के पोषण में हो रही हैं कमी...तो इस्तेमाल करे ये चीज़!

BY CHANCHAL RASTOGI

गार्डनिंग का शौक रखने वालों को अपने पौधों से बहुत प्यार होता है। अगर उनके पौधे में जरी सी भी दिक्कत आ जाए, तो उनकी सांसे अटक जाती हैं। एक गार्डनर अपने पौधों को अपने बच्चों की तरह पालता है। कई बार पौधे सूखने लगते हैं, जिसकी वजह से सारी देखभाल बेकार हो जाती है, लेकिन इसके पीछे की असल वजह पौधे में पोषक तत्वों की कमी होती है। अगर आपके पौधे को आप सही पोषण नहीं दे पा रहे हैं, तो लाख देखभाल करने के बाद भी वो मुरझा सकता है। ऐसे पौधे की ग्रोथ सही से हो ही नहीं पाती। ऐसे में आपको मिट्टी को पोषण देने पर फोकस करना चाहिए।

Good Luck Plants: घर में इन पेड़ों को लगाते ही काम करने लगता है गुडलक, आदमी  हो जाता है मालामाल | These five plants bring money good health and good  luck in

अगर आपके पौधे में भी पूरी देखभाल करने के बाद भी पोषण की कमी आ रही है, तो आपको उसमें गुड़ डालना चाहिए। गुड़ में मैग्नीशियम, पोटैशियम, लौह, जिंक, तांबा, फॉलिक एसिड, कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसके ये गुड़ पौधे की मिट्टी के लिए भी बहुत ही अच्छे माने जाते हैं। वहीं, बहुत से लोगों का ये मानना है कि गुड़ डालने से पौधे में चीटियां भर जाएंगी, लेकिन अगर इसे आप सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो ये आपके पौधे के लिए अमृत का काम कर सकता है।

चित्र:(1) Jaggery Gud Punjab India.jpg - विकिपीडिया

गुड़ डालने से मिट्टी को फायदा:

1.मिट्टी में गुड़ मिलाने से यह नेचुरल सॉइल कंडीशनर के तौर पर काम करता है।
2.मिट्टी में गुड़ का ये मिश्रण मिलाने से उसके टेक्चसर में सुधार आता है।
3.गुड़ में मौजूद माइक्रो मिट्टी में जाकर उसकी फर्टिलिटी को बढ़ाने का काम करता है।
4.की खाद और कंपोज में भी आप गुड़ का पानी मिला सकते हैं। इससे इसकी गुणवत्ता में बेहतरी आएगी।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.