जेईएन विजेंद्र मीणा कि मिली भगत से करवाया जा रहा है अवैध निर्माण
जयपुर - मकान नंबर 66 सिंधु नगर सीकर हाउस में जयपुर हेरीटेज नगर निगम किशनपोल जोन उपायुक्त पूजा मीणा जेईएन विजेंद्र मीणा व स्थानीय पार्षद जितेन्द्र लख्यानी व निर्माण कर्ता कि मिली भगत से करवाया जा रहा है धड़ल्ले से अवैध निर्माण निर्माण कर्ता से परमिशन के लिए पूछा गया तो निर्माण करता ने बताया कि हमारे पास परमिशन है जबकि निगम द्वारा पहले भी नोटिस दिया जा चुका है और नोटिस देने के बाद भी निर्माण करता बार-बार निर्माण करवा रहा था उसके पश्चात नगर निगम द्वारा गार्ड भी बैठाया गया था जब निगम द्वारा परमिशन दी गई थी तो निगम द्वारा नोटिस व गार्ड बैठाने की आवश्यकता कहां से पड़ी जब इस बारे में निर्माण करता से पूछा गया तो उनके द्वारा जवाब दिया गया कि मेरी बात जेईएन विजेंद्र मीणा और पूजा मीणा से बात हो गई है उन्होंने मुझे काम करने कि अनुमति दी है कहीं ना कहीं इस मामले को देखते हुए यह सामने आया है किशनपोल जोन उपायुक्त पूजा मीणा,जेईन विजेंद्र मीणा,सुशील शर्मा गजधर यह लोग अपनी जेब गर्म करने के चक्कर में राजस्थान सरकार को बहुत बड़ी राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं जबकि पत्रकार कि शिकायत पर नोटिस भी जारी किया जाता है सिर्फ दिखावे के लिए जब इस मामले पर किशनपोल नगर निगम जेईएन विजेन्द्र मीणा, सुशील शर्मा गजधर से बात कर जानकारी लेनी चाही तो जेईएन विजेंद्र मीणा ने बताया कि सुशील गजधर से बात करो मुझे इस मामले में कुछ भी नहीं पता है जब इस मामले में सुशील गजधर से बात करी तो उन्होंने जवाब दिया कि मुझे भी पता नहीं है आप जेईएन विजेंद्र मीणा से बात करो कहीं ना कहीं दोनों इस मामले से बचने के लिए एक दूसरे पर बात डालते हुए नजर आए उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे पर कोई बात नहीं करुंगा और अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आये इन अवैध निर्माण कर्ता और अधिकारियों कि मिली भगत से यह लोग सरकारी राजस्व का नुक़सान करवाने में लगे हुए है जबकि लगातार कई अखबारों में किशनपोल जोन उपायुक्त पूजा मीना व जईऐन विजेंद्र मीणा गजधर सुशील शर्मा के ऊपर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं उसके बावजूद भी भजनलाल सरकार द्वारा कार्रवाई क्यों नहीं किया जा रहा है क्या यह काम भजनलाल सरकार कि मिली भगत से करवाया जा रहा है या उच्च अधिकारियों कि मिली भगत से इस काम को करवाया जा रहा है अब बात देखने की यह है कि मकान नंबर 66 सिंधु नगर सीकर हाउस में हो रहे अवैध निर्माण पर करवाई होती है या नहीं.
रिपोर्टर - विजयभवानी
No Previous Comments found.