भोमिया जी महाराज के मन्दिर में बड़े धूम-धाम से पौष बड़े का आयोजन

जयपुर - झालाना डूंगरी में भोमिया जी महाराज के मन्दिर में बड़े धूम-धाम से पौष बड़ो का आयोजन किया गया जिसमे श्रद्धालुओं को पंगद प्रसादी व दोने प्रसादी का वितरण किया गया श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है इसमें मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद दीपक असवाल का मन्दिर के महाराज सेवक गुड्डी देवी द्वारा माला एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया साथ ही जगदीश। मीणा रामलाल,किशनलाल, भंवरलाल, बनवारी,कमल, छोटूराम, वीरेंद्र डागा(बाबा) मुकेश मीणा, मुकेश वर्मा,बाबुलाल बैरवा, चन्द्र प्रकाश सैनी, अतुल,मोहन,गौरव, दिनेश,धीरज, डेविड, लालाराम, सुभाष,मंगलराम, गोपाल, सेतु,हडमान,पुरण आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

रिपोर्टर - विजयभवानी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.