बिना नगर निगम कि परमिशन से धड़ल्ले से चल रहा है अवैध निर्माण

जयपुर - दुकान नम्बर 3 जयंती बाजार में बिना नगर निगम कि अनुमति से कॉमर्शियल निर्माण करवाया जा रहा है जब निर्माण कर्ता से परमिशन के लिए पूछा गया तो निर्माण कर्ता ने बताया कि हमारे पास परमिशन तो नहीं है पर हमारी बात किशनपोल जोन उपायुक्त पूजा मीणा व जेईएन विजेंद्र मीणा से बात हो गई है और साथ ही निर्माण कर्ता ने यह भी बताया कि हेरिटेज पार्षद मनोज मुद्गल से भी मेरी बात हुई है वह मेरे परिचित हैं उन्होंने कहा कि आप काम करो कोई दिक्कत परेशानी नहीं है और पूर्व मेयर अशोक लाहोटी को भी अपना भाई बाता कर पत्रकार से बात करवाने की बात कही जब पत्रकार ने कहा कि क्या इन लोगों ने आपको बिना परमिशन के काम करने के हिदायत दी है क्या तो निर्माण करता ने बताया कि मेरी पहुंच ऊपर तक है आप कुछ भी नहीं कर सकते हो और मैंने पूरी सेटिंग कर रखी है कहीं ना कहीं इस मामले को देखते हुए जोन के अधिकारी एवं प्रशासन की मिली भगत से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है जो कि बिना नगर निगम के परमिशन से धड़ल्ले से अवैध निर्माण करवाया जा रहा है जिससे राजस्थान सरकार को बड़ी भारी राजस्व कि हानी पहुंच रहे हैं अब बात देखने की है कि क्या हो रहे अवैध निर्माण में नगर निगम हेरिटेज कि मेयर कुसुम यादव का हाथ है या मेयर कुसुम यादव इस हो रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई करती है या नहीं यहां साफ तौर पर दिखाई दे रहा है नगर निगम के उच्च अधिकारियों व कर्मचारियों कि मिली भगत से निर्माण कर्ता बेखौफ होकर धड़ल्ले से करवा रहा है अवैध निर्माण.

रिपोर्टर - विजय भवानी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.