पार्किंग की समस्याओं को लेकर पार्किंग ठेकेदारों ने दिया ज्ञापन
जयपुर : आज नगर निगम हेरीटेज जयपुर में जयपुर पार्किंग एसोसिएशन के संरक्षक मोहम्मद सफी कुरैशी अध्यक्ष मनोज सिंह गोतोड उपाध्यक्ष डॉ गणेश शर्मा महामंत्री अजय सिंह चौहान एवं पार्किंग ठेकेदारों ने नगर निगम हेरिटेज उपायुक्त राजस्व प्रथम निधि सिंह से मुलाकात कर ई ऑक्शन शर्तों में परिवर्तन करवाने हेतु ज्ञापन दिया ज्ञापन में कुल 15 शर्तों पर चर्चा हुई जिसमें से 4 से 5 शर्त उपायुक्त राजस्व प्रथम निधि द्वारा परिवर्तन करने का आश्वासन दिया गया उपायुक्त राजस्व प्रथम ने कहा कि वर्तमान में ई ऑक्शनों को निरस्त नहीं किया जाएगा ।और ई ऑक्शन दिनांक को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा जिस दिन का ऑक्शन है उसी दिन ही ऑक्शन प्रक्रिया करवाई कि जाएगी। इसके विरोध में जयपुर पार्किंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंह व समस्त पार्किंग ठेकेदारों ने माननीय महापौर व आयुक्त महोदय को ज्ञापन देने और वर्तमान ई ऑक्शन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है और कहां है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक एसोसिएशन का कोई भी ठेकेदार निविदा में भाग नहीं लेगा।
रिपोर्टर : गणेश शर्मा
No Previous Comments found.