पार्किंग की समस्याओं को लेकर ठेकेदारों ने निगम हेरिटेज आयुक्त को दिया ज्ञापन ।।

जयपुर : नगर निगम जयपुर में जयपुर पार्किंग एसोसिएशन के संरक्षक मोहम्मद शफी कुरैशी,अध्यक्ष मनोज सिंह गोतोड ,उपाध्यक्ष डॉ गणेश शर्मा , एवं एसोसिएशन के सभी ठेकेदारो ने नगर निगम हेरिटेज के आयुक्त अरुण कुमार हसीजा से मुलाकात कर ई- ऑक्शन शर्तों में परिवर्तन करवाने के लिए ज्ञापन दिया । अध्यक्ष मनोज सिंह और उपाध्यक्ष डॉ गणेश शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में कुल 15 शर्तों पर चर्चा हुई। श्रीमान आयुक्त महोदय ने आश्वासन दिया की ई ऑक्शन से पहले प्री-बीड मीटिंग करवाई जाएगी और सभी बाजारों में पार्किंग वसूली की दरे समान की जाएगी और ठेकेदारों की शर्तों पर विचार किया जाएगा। पार्किंग एसोसिएशन के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने बताया की आगे की रणनीति प्री- बीड मीटिंग के बाद तय की जाएगी और आवश्यकता हुई तो ई- ऑक्शन के बहिष्कार के साथ-साथ सभी पार्किंग ठेकेदार अनशन पर भी बैठेंगे ।

 

रिपोर्टर : गणेश शर्मा  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.