बांग्लादेश हिंसा को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर का राज्यसभा में आया बयान
बांग्लादेश में 5 अगस्त को बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला. इसी बीच बांग्लादेश में हो रहे हिंसा की जानकारी को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में बयान दिया है. उन्होंने राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि हम बांग्लादेश हिंसा पर लगातार हालातों पर नजर रख रहे हैं. जनवरी में चुनाव के बाद से ही टेंशन का माहौल है.
विदेश मंत्री ने आगे बताया कि सरकारी इमारतों और इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया गया है. जुलाई में पूरे महीने हिंसा चली है. हमने शांति के जरिए समाधान निकालने की गुजारिश की. आगे उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के दुकानों और मंदिरों में कई जगहों पर हमला हुआ है. सबसे अधिक अगस्त में हिंसा देखने को मिली. ये हमारी लिए चिंता का विषय है. लेकिन अभी भी पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शेख हसीना को लेकर भी संसद में बात की. उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के बावजूद प्रदर्शनकारी ढाका पहुंच गए, जिसके बाद शेख हसीना ने इस्तीफा दिया और भारत आने का अनुरोध किया.
आपको बता दें कि आरक्षण के खिलाफ शुरू हुआ ये आन्दोलन कब सत्ता विरोध में बदल गया किसी को पता नही चला. इधर शेख हसीना ने इस्तीफे के साथ देश छोड़ने के बावजूद भी बांग्लादेश में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.
No Previous Comments found.