कार्यालय दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीमिशन मिशन
जशपुर : शहरी पथ विक्रेताओं को आर्थिक समृद्धि हेतु शासन से वित्तीय सहयोग - शहरी पथ विक्रेताओं को उनके व्यवसाय विस्तार करते हुए आर्थिक समृद्धि हेतु बैंको के माध्यम से कम ब्याज दर पर 10,000 रूपये, 20,000 रूपये एवं 50,000 रूपये तक का ऋण प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण में ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि योजना) को 01 जून 2020 से सम्पूर्ण भारत में लागू किया गया है, योजना का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 महामारी के कारण प्रतिकूल रूप से प्रभावित पथ विक्रेताओं को अपनी आजीविका फिर से शुरू करने के लिए सस्ती कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करना था, इस योजना का लाभ निकाय क्षेत्र में अस्थायी रूप से व्यापार करने वाले ठेला, गुमटी एवं फेरीवाले लघु व्यवसाय करने वाले है। इस योजना के अन्तर्गत नगर पंचायत, कुनकुरी क्षेत्र अन्तर्गत योजना के प्रारम्भ से आज दिनांक तक ऋण हेतु 616 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से कुल 530 वेंडर्स को ऋण का नगर विभिन्न बैंकों के माध्यम से वितरण किया जा चुका है। इस योजना के क्रियान्वयन से कोविड-19 के बाद शहरी पथ विक्रेताओं को बहुत ही ज्यादा आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रवीण उपाध्याय के मार्गदर्शन में शहर के अधिकाधिक शहरी पथ विक्रेताओं को लाभान्वित करने हेतु स्थानीय एवं साप्ताहिक बाजार के पथ विक्रेताओं को इस योजना से लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना छोटे व्यवसाय करने वालों के लिए वरदान साबित हो रही है।
रिपोर्टर : दीपक वर्मा
No Previous Comments found.