कुनकुरी पुलिस ने सैकड़ों वाहनों में स्टीकर लगाकर चालकों को यातायात सुरक्षा हेतु समझाइश दी

जशपुर : कुनकुरी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह जशपुर के नेतृत्व में एस.डी.ओ.पी. विनोद कुमार मंडावी के मार्गदर्शन पर कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने ट्रैफिक पुलिस एवं टीम के साथ आज सुबह से ही एन.एच. 43 सड़क पर उतरे और सैकड़ों वाहनों में स्टीकर लगाते हुए वाहन चालको को यातायात नियमों के तहत सुरक्षा को लेकर समझाइश देते हुए नजर आए। जशपुर जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं एवं मौतों की संख्या में कमी लाने हेतु जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के दिशा निर्देश पर लगातार अंजोर रथ व अन्य माध्यमों से बाजार हाट एवं स्कूल कॉलेजों में नुक्कड़ नाटक यहां तक कि यमराज को भी धरती पर ले आए और लोगों को यातायात के नियमों के प्रति लगातार जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज 35वां सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थानाओं के थाना प्रभारी द्वारा सड़क पर उतरकर मालवाहक वाहनों समेत अन्य सभी वाहनों में स्टीकर लगाकर वाहन चालकों को सुरक्षा के प्रति समझाइश देकर स्टीकर लगाने जागरूक किया जा रहा है।  विवेक बजाज ड्राईवर यूनियन के संरक्षक ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान में जो स्टीकर लगाया जा रहा है इससे सड़क दुर्घटना में कमी आएगी चूंकि माल वाहनों में स्टीकर लगाने से दूर से आम नागरिकों को स्पष्ट रूप से दिखाई देगा और होने वाले सड़क दुर्घटना में लोगों की जान बच जाएगी। इस अवसर पर कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह के साथ ट्रैफिक पुलिस आरक्षक अनुराग, निरोज, एवं टीम जिसमें धलेश्वर साय पैंकरा, गणेश यादव, महावीर समेत अन्य लोग शामिल रहे।

 रिपोर्टर : दीपक वर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.