कुनकुरी BEO और BRC द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले, तीन शिक्षकों को किया गया सम्मानित
जशपुर : जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए 03 शिक्षकों को विनोबा एप में ब्लॉक स्तरीय विजेता होने पर श्री सी.आर. भगत बी.ई.ओ. और श्री विपिन अंबस्ट बी.आर.सी. कुनकुरी ने प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया है। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में अरविंद पटेल माध्यमिक शाला कुनकुरी, प्रतिमा एक्का, प्राथमिक शाला ठेठेटागर, ब्रम्हदथ राम माध्यमिक शाला जामचुवा है। अगस्त माह में शिक्षकों ने अपने कार्यों और नवाचारी गतिविधियों को विनोबा एप में अपलोड किया था। विनोबा एप में अपलोड की गई गतिविधियों के विश्लेषण पश्चात उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों को चयनित किया गया था। विनोबा भावे की टीम जिले में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एफ एल एन, जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी में सहयोग के साथ डाटा कलेक्शन का कार्य यशस्वी जशपुर के समन्वय में कर रही है। यह कार्यक्रम डॉ रवि मित्तल कलेक्टर जशपुर, यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है, कार्यक्रम में उपस्थित विनोबा टीम से जिला इंगेजमेंट ऑफिसर सोमनाथ साहू ने शिक्षकों को बधाई दी, कार्यक्रम में पलक टांडिया भी शामिल रही।
रिपोर्टर : दीपक वर्मा
No Previous Comments found.