एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश का तत्काल पालन करते हुए कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने की पहल

जशपुर : पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के द्वारा बैठक में दिए गए निर्देश के अनुसार कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह द्वारा आज ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में स्कूली बच्चों में जागरूकता लाने शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं उनके अभिभावकों को साइबर क्राइम, ट्रैफिक नियम, सोशल मीडिया के दुरुपयोग और अन्य सामाजिक एवं आर्थिक अपराधों के प्रति जागरूक करना है, इस कार्यक्रम के दौरान ए.एस.आई. मनोज कुमार साहू ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे साइबर अपराध और सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के गलत उपयोग से बचा जा सकता है। उन्होंने छात्रों को कानून का पालन करने और अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया, साथ ही ट्रैफिक नियमों के पालन को महत्व बताते हुए सड़क सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया। शिविर के दौरान बच्चों द्वारा सक्रिय रूप से सवाल पूछे जाने पर ए.एस.आई. मनोज साहू ने उनके सवालों का जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया, वहीं एएसआई मनोज कुमार साहू के साथ महिला आरक्षक गीता यादव समेत अन्य पुलिस स्टॉफ शामिल रहे। आपको बता दें कि जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बीते कल जशपुर में जिले के सभी थाना प्रभारीयों एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक ली थी, और सभी थाना प्रभारीयो को चलित थाना लगाकर साइबर क्राईम, जैसे कई अपराधिक विषयों के बारे में बताते हुए उनकी पहल करने के निर्देश दिए हैं। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रिंसिपल अनिल कुमार सिंह, वाइस प्रिंसिपल श्री चौहान, व्याख्याता अरविंद मिश्रा, विनायक मिश्रा समेत समस्त शिक्षकों का सहयोग रहा।

रिपोर्टर : दीपक वर्मा 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.